सुसाइड स्थल बना नदावर घाट पुल। 

 

विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।

 

सलेमपुर, देवरिया। देवरिया जनपद का नदावर घाट पुल सुसाइड के लिए , स्थल हो चुका है पूल की स्थिति को देखा जाए तो, पूल अपने जर्जर स्थिति पर आंसू बहा रहा है, जहां सरकार द्वारा बड़े-बड़े पुल एवं सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है वही अपनी बदहाली की स्थिति में नदावर घाट पुल पड़ा हुआ है,इस से प्रतिदिन अधिकारियों का आवागमन लगा रहता है, सरकार आए दिन विकास का दावा करती है धरातल पर विकास का एक जीता जागता उदाहरण नदावर घाट पुल है आम जनमानस की मन में पुल को लेकर, तरह-तरह की भावनाएं आती रहती है क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि पुल का , पुनः निर्माण कब और कैसे होगा और सरकार इस पर कब ध्यान देगी इस टूटे बिखरे पुल के रास्ते प्रतिदिन हजारों लोग आते जाते हैं शासन द्वारा थोड़ा सा ध्यान दिया जाए तो शायद इसका भी उद्धार हो जाए यह विचार क्षेत्रीय जनता के मन में बार-बार आ रही है अब देखना होगा कि क्षेत्रीय विधायक, सांसद ,की निगाह कब पड़ती है और कब इस, टूटे बिखरे पुल का मरम्मत कार्य होता है या पुल की स्थिति ऐसी ही रहेगी। वैसे यह पुल सुसाइड करने के लिए स्थल बन चुका है हो चुका है।

Related Articles

Back to top button