भीषण गर्मी में भी आर० एस० एस० गुरुकुल के अभिभावकों ने एक जागरूक एवं सक्रीय अभिभावक की भूमिका निभाई

सिकंदरपुर(बलिया) रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

क्षेत्र के जमालपुर, (कटघरा) स्थित आर० एस० एस० गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी एकेडमी में रविवार को दोपहर बाद सत्र 2024-25 का प्रथम शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन माननीय प्रबंध निदेशक जय प्रताप सिंह (गुड्डू सिंह जी) के निर्देशन में आयोजित किया गया |

 

सुबह से ही अभिभावक और छात्र-छात्राएं प्रथम शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी प्रथम आवधिक

 

परीक्षा में शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराई | इसमें अभिभावक एवं छात्र-छात्राओं में अपना प्राप्तांक जानने की उत्सुकता बनी रही।

आर एस० एस० गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी एकेडमी के जागरूक अभिभावकों एवं छात्रों ने अपनी अपनी सक्रीयता को भीषण गर्मी में भी निभाया। माननीय प्रबंध निदेशक जी ने समस्त अभिभावकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी | साथ ही समस्त छात्र-छात्राओं को इस भीषण गर्मी से बचने के उपाय बताकर, उन्हें भी आशीर्वचन दिया | इस अवसर पर निर्देशिका श्रीमती निशु सिंह ने भी समस्त का अभिभावकों छात्र- छात्राओं को प्रथम शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी में सम्मिलित होने पर शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी | विद्यालय के प्रशासनिक प्रभारी अजीत यादव ने अपनी घोषणा एवं वाणी की चातुर्यता से समस्त अभिभावकों एवं छात्रों को काफी प्रभावित किया तथा बधाइयां दी | परीक्षा प्रभारी आलोक पांडेय ने समस्त अभिभावकों, शिक्षकों, छात्र-छात्राओं को प्रथम आवधिक परीक्षा 2024-25 की हार्दिक शुभकामनाएं दी | इस अवसर पर समस्त अध्यापक गण उपस्थित रहे ।

अंत में माननीय प्रबंधक जी ने समस्त अभिभावकों, शिक्षकों, छात्र- छात्राओं को ग्रीष्मावकाश की हार्दिक शुभकामनाएं दी |

Related Articles

Back to top button