जबलपुर। मदरसा अहले सुन्नत गढ़ा बाजार के बच्चों, बस्ती के नौजवानों, बुजुर्गो के द्वारा सुपर ताल कब्रिस्तान में साफ सफाई की गई

जबलपुर। मदरसा अहले सुन्नत गढ़ा बाजार के बच्चों, बस्ती के नौजवानों, बुजुर्गो के द्वारा सुपर ताल कब्रिस्तान में साफ सफाई की गई।दरअसल बारिश के मौसम में कब्रिस्तान के भीतर अत्यधिक कंटीली झाडियां उग जाती हैं, जिसकी वजह से दुआ के लिए पूर्वजों के कब्रों तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।हर साल की तरह साल भी कब्रिस्तान के भीतर उगे कंटीली झाडियों को मिल जुलकर साफ किया गया।  बीते छह साल से यह सफाई का काम किया जा रहा है,स्वच्छ वातावरण में स्वस्थ शरीर का निर्माण होता है। इसी संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से कब्रिस्तान में साफ-सफाई की गई ।कब्रिस्तान परिसर में झाड़ी का अंबार लग गया था। पूर्वजों के कब्रों तक पहुंचने में लोगों को परेशानी होती थी। कब्रिस्तान में सफाई करने का उद्देश्य अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखना है। जनभागीदारी के माध्यम से यह संदेश दिया गया ताकि लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हो।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button