गरीब पति पत्नी की लाश सहायता न मिलने पर ठेला से उसकी लाश 50 किलो मीटर दूर लेकर आया। घोसी पुलिस ने स्वम् के प्रयास से दोहरिघाट दाह संस्कार कराया
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव। घोसी। मऊ
घोसी।मऊ।घोसी कोतवाली क्षेत्र के दादनपुर निवासी अधेड़ महिला का बलिया जिले के नगरा में इलाज एवं झाड़ फुक के दौरान मौत हो गई। उधर, गरीबी में पत्नी की मौत के बाद उसका पति ने रसडा में मदद की उम्मीद को लेकर लोगों से अपील की, लेकिन कोई सहायता न मिलने पर वह अपनी पत्नी के शव को ठेले पर लादकर 50 किमी दूर अपने पैतृक गांव के लिए चल दिया। जब वह गाव से कुछ दूर पहुंचा था कि इसकी सूचना मिलने पर घोसी कोतवाल राजकुमार सिंह ने मातहत पुलिस को शव को शववाहिका से भिजवाने के साथ अंतिम संस्कार कराने का पूरा खर्च उठाया।
रविवार की सुबह गुलाब चंद्र 11 बजे जब अपनी पत्नी चंदमी का मृत शरीर घोसी कोतवाली क्षेत्र के रघौली के करीब पहुंचा था तब इस की सूचना घोसी पुलिस को मिली। जिस पर पहुंची पुलिस ने जब वृद्ध गुलाबचंद्र से जानकारी ली तो उन्हें वाकया पता चला। जिसके बाद शव को ठेले से हटवाकर शव वाहिका से उसके पैतृक गांव भेजवाने के साथ अंतिम संस्कार के लिए मदद की।
ऐसन दिन केहू न देख साहब
अपनी पत्नी को खो चुके गुलाबचंद्र ने बताया कि उनकी चार संतान है, लेकिन वह इस बुढ़ापे में हमसे अलग रहते हैं। मजदूरी करके अपना और अपनी पत्नी का भरण पोषण करते हुए बीमार पत्नी का उपचार करा रहा था। चिकित्सकों से इलाज कराने के दौरान उसे एक ने झाड़ फृूक से बीमार पत्नी के ठीक होने के बात सुनकर वह एक आस में नगरा पहुंचा था। लेकिन किस्मत ने उसके साथ धोखा दे दिया।