Deoria news:त्योहारों के पहले ही देवरिया में डीआईजी ने किया पैदल मार्च
Even before the festivals, DIG took out a foot march in Deoria.
देवरिया।देवरिया पुलिस लाइन में आज डीआईजी गोरखपुर परिक्षेत्र की अध्यक्षता में अपराध समीक्षा गोष्टी आयु थी इस बैठक में एसपी विक्रांत वीर अपर पुलिस अधीक्षक और जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद है डीआईजी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि अपराधियों पर रहेगी कड़ी निगरानी साइबर क्राइम महिला सुरक्षा गैंगस्टर अपराध को तस्करी शराब तस्करी पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही उन्होंने आगे त्योहारों में आम जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखा हॉटस्पॉट इलाके में सीसी टीवी नेटवर्क को मजबूत करने की बात सीमाई क्षेत्रों पर कड़ी चेकिंग और सार्वजनिक स्थलों पर चौकसी की बात कहा साथ ही सड़क सुरक्षा के लिए खास अभियान के तहत नो हेलमेट न पेट्रोल बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं मिलेगा अधिकारियों ने पूरी प्रतिबद्धता के साथ आमजन मानस के लिए शांति और सुरक्षा का संकल्प लिया।
साथी डीग में में शनिवार की देर रात देवरिया शहर में पैदल मार्च किया इस दौरान उन्होंने लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं भी जानने का प्रयास किया इस दौरान एसपी विक्रांत वीर एएसपी सुनील कुमार सिंह, सीओ सिटी संजय कुमार रेड्डी, मनोज कुमार, अंशुमन श्रीवास्तव ,आदित्य गौतम समेत अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।



