अमरावती:तलेगांव मोहना से अगिनीजनय पदार्थ डीजल का अवैध जखीरा जब्त,अचलपुर सरमसपुरा पोलिस की उचित कार्यवाही, में 2लाख37हजार का मुद्देमाल जब्त किया गया
अचलपुर संवाददाता सैयद गनी की खास रिपोर्ट,
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र,
(पोलिस स्टेशनअचलपुर सरमसपुरा)
अचलपुर सरमसपुरा पोलिस स्टेशन की हद में आने वाले चांदूर बाजार तालुका तालेगांव मोहना यहां से डीजल का अवैध जखीरा जब्त किया गया अवैध रूप से बिक्री करने की जानकारी पोलिस को प्राप्त हुई 4 दिसंबर मंगलवार के दिन में कार्यवाही करते समय अवैध डीजल का एक बड़ा जखीरा पोलीस द्वारा जब्त किया गया, पोलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तलेगांव मोहना की छापेमारी में आरोपी नमक असीम सादब शेख अफसर इनकी दुकान से 12 बैरल (ड्रम) , प्रत्येकी 200 लीटर से केना से भरे अवैध डीजल का जखीरा जप्त किया गया ऐसे कुल मिलाकर 2400 लीटर 94 प्रति लीटर की किमत के हिसाब से मिलाकर 2लाख 25 हजार 600 रुपए का माल के साथ 12 बैलर कैन 1000 के हिसाब से ऐसे कुल मिलाकर, 2लाख,37हजार 600 रुपये का माल बरामद किया गया, आरोपी के विरोध अचलपुर सरमसपुरा पुलिस स्टेशन द्वारा 300/ 2023 के अनुसार धारा 3,7 जीवनावश्यक, वस्तु कायदा प्रमाणे अनुसार अपराध दर्ज किया गया,
यह कार्यवाही माननीय पोलिस अधीक्षक, विशाल आनंद सिंगुरी, अपर पोलिस अधीक्षक विक्रम साली, उपविभाग्य पोलिस अधिकारी अर्जुन ढोसरे, इनके मार्गदर्शन में अचलपुर सरमसपुर पोलिस स्टेशन थानेदार राहुल जाधव, पुरवठा निरक्षक श्री देशमुख अचलपुर, सुधीर काळे, अतुल देशमुख, स्वप्निल मस्करे, पवन सातपुते, प्रकाश कबीर शवेता ठाकरे, प्रेमानंद गाड़े, मंगेश चिचे ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया
आगे की कार्यवाही अचलपुर सरमसपुर पोलिस द्वारा की जा रही है