Azamgarh news:बारिश ने मेले का मजा किया फीका दुकानदारों के उतरे चेहरे
Rain spoiled the fun of the fair, shopkeepers' faces turned pale
रिपोर्ट:जय प्रकाश श्रीवास्तव
बोगरिया, आजमगढ़। बृहस्पतिवार के दिन से ही हो रही छिटपुट बरसात ने शुक्रवार के दिन दोपहर से ही लगातार बारिश होने की वजह से एक तरफ जहां किसानों के चेहरे खिले नजर आ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ जगह-जगह पर लगने वाले मेले के आनंद को बरसात ने फीका कर दिया वहीं मेंले मेंअपनी दुकानों को लगाने के लिए रात दिन मेहनत करके खाने पीने के सामानों को तैयार करने वाले दुकानदारों का चेहरा उतरा नजर आया मामला था बरसात की वजह से मेले में नहीं आएं लोग। वहीं दूसरी तरफ नवरात्रि के हवन पूजन के बाद मूर्ति विसर्जन के कार्यक्रम में भी बाधा उत्पन्न हुई बहुत से जगहों पर बरसात के बावजूद मूर्ति का विसर्जन किया गया परंतु बहुत से स्थान पर अत्यधिक बरसात के कारण मूर्ति का विसर्जन रोक दिया गया। मौसम की जानकारी के अनुसार अभी मौसम इसी प्रकार से दो-तीन दिन और रहेगा परंतु अब मूर्ति का विसर्जन कैसे किया जाए पंडाल के लोगों ने बताया की कल किसी भी तरह से मूर्ति का विसर्जन किया जाएगा अब देखना यह है कि कल का मौसम कैसा रहता है। वहीं आज मेंहनगर तहसील क्षेत्र के रासेपुर का मेला था परंतु बरसात अत्यधिक होने के कारण मेले का आयोजन नहीं हो पाया अब देखते हैं क्या मेला किसी और दिन लगाया जाता है या फिर इस साल की बजाय अगले साल दिखेगा मेला।