आप कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर किया धरना-प्रदर्शन 

27 हजार सरकारी स्कूलों को बंद करने की योजना को बताया गया गलत  निर्णय को वापस लेने के लिए डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन 

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 27 हजार सरकारी स्कूलों को बंद करने की योजना बनाई गई है। इसके विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। जहां पर आप कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया।

इस अवसर पर आप के जिलाध्यक्ष अशोक यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 2020 तक बंद किए गए 26,000 स्कूलों के बाद अब एक नया कदम है। सरकारी स्कूलों को बंद करने का आदेश न केवल सरकार की नीतियों को संदिग्ध बनाता है बल्कि यह सीधे तौर पर गरीब, दलित और पिछड़े वर्ग के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने जैसा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा जानबूझकर सरकारी विद्यालयों के पास निजी विद्यालयों को मान्यता देने और उन्हें खोलने की नीति अपनाई जा रही है। ताकि सरकारी विद्यालयों में छात्र की संख्या कम हो सके और उन्हें बंद करने का रास्ता तैयार हो। यह एक सुनियोजित साजिश प्रतीत होती है। जिसके अंतर्गत सरकारी विद्यालयों के पास निजी विद्यालयों की अनुमति दी जा रही है। जबकि नियमानुसार एक किलोमीटर की परिधि में ऐसे विद्यालयों को मान्यता नहीं दी जा सकती। श्री यादव ने कहा कि पार्टी मांग करती है कि हर जनपद के हर ब्लॉक में ऐसे विद्यालयों को चिंहित कर कार्रवाई की जाए। जो सरकारी विद्यालयों के पास स्थित हैं और अवैध रूप से खोले गए हैं। यह एक गंभीर मामला है।

इस मौके पर इजहार अहमद, राजधर बिंद, पवन सिंह, विनय कुमार, रामप्रसाद यादव, विनय कुमार बिंद, बैजनाथ सरोज, कमलेश कुमार गौतम, अरुण कुमार यादव, अखिलेश कुमार सरोज, राजकुमार सिंह, खुर्शीद अहमद, शिवकुमार मौर्य, महेंद्र पाल, अजीत यादव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button