आजमगढ़:बरदह थानाध्यक्ष कौशल कुमार पाठक का एक और सराहनीय पहल मूक-बधिर गुमशुदा किशोरी को उसके परिजनो को मिलाया
आजमगढ़:बरदह बाजार में रविवार की रात्रि लगभग 8 बजे एक गुंगी बहरी लड़की (उम्र लगभग 15 वर्ष) मिली। जिसके सम्बन्ध में आजमगढ़ पुलिस द्वारा जोन व जनपद के सभी थानो को विभिन्न माध्यमों (ह्वाटस एप/इन्टाग्राम/फेसबुक/वायरलेस) से अवगत कराया गया। तत्पश्चात जानकारी हुई कि उक्त लड़की थाना फूलपुर निवासी आलम खान ग्राम बिसेखा की लड़की आयशा है। इस पर थाना प्रभारी बरदह ने परिजनो से सम्पर्क स्थापित किया। परिजनों ने बताया कि आयशा कि दिमागी हालत ठीक नही है तथा वह गुंगी व बहरी भी है जो कल दिनांक 10.12.23 को दोपहर 02.00 बजे घर से निकल गयी थी काफी खोजबीन के बाद भी नही मिल रही थी।सोमवार को आयशा को उसकी माता मोमिना खातून व पिता आलम खान को सुपुर्द किया गया।