भारी मात्रा में अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार
Arrested with huge quantity of illegal marijuana
बलराम यादव थाना प्रभारी जीआरपी
जबलपुर:ट्रेनों के माध्यम से होने वाली मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए जीआरपी द्वारा लगातार मुहिम चलाकर गांजा एवं शराब तस्करों पर नकेल कसने का काम कर रही है । इसी तरतम्य में गुरूवार को जीआरपी थाना जबलपुर द्वारा आरोपी सहित भारी मात्रा में गांजा पकड़ा है। पकड़े गए गांजा की कीमत दो लाख से अधिक आंकी गई है।जीआरपी थाना प्रभारी बलराम यादव ने पकड़ा गया गांजा एवं उसमें संलिप्त आरोपी के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर – 6 पर एक संदिग्ध व्यक्ति अपने पास बैग में भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखे हुए बैठा है। सूचना पर विधिवत कार्यवाही करते हुए मौके पर जाकर उस व्यक्ति से पूछताछ की गई जो नाम पता पूछने पर अपना नाम नीलेश सिंह पिता जितेन्द्र सिंह उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम डोडका थाना मानपुर जिला उमरिया बताया । जिसके कब्जे से एक बैग में रखा गांजा 10 किलो 610 ग्राम कीमती तकरीबन दो लाख दस हजार रुपये का पाया गया जो कि मौके से जब्त किया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी से अन्य अपराधों के विषय में भी पूछताछ की जा रही है । इस सराहनीय कार्य में जीआरपी थाना प्रभारी जबलपुर, बलराम यादव, महेन्द्र सिंह धुर्वे, गणेश तिवारी, दर्शन कौरव, मो. शकील, सत्येन्द्र सिंह इत्यादि स्टॉफ इस कार्रवाई में मौजूद रहा। स्टॉफ की इस उपलब्धि पर रेल पुलिस अधीक्षक द्वारा नकद ईनाम देकर पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट