जिला मजिस्ट्रेट ने ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत चुनाव शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु नामित किए जोनल, सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट । 

 

 

जिला संवाददाता ,विनय मिश्र।

 

देवरिया, राज्य निर्वाचन आयोग, उ०प्र० द्वारा निर्धारित समय सारिणी के अनुसार जनपद में 07 प्रधान तथा 01 सदस्य क्षेत्र पंचायत के उप निर्वाचन हेतु मतदान  06 अगस्त, 2024 (पूर्वाह्न 07 बजे से अपराह्न 05 बजे तक) को कराया जाना है।

जिला मजिस्ट्रेट दिव्या मित्तल ने उक्त मतदान को सकुशल, निष्पक्ष, निर्विघ्न एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु  मतदान केन्द्र अथवा स्थल पर जोनल, सेक्टर, स्टैटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है, तथा उन्हें निर्देशित किया है कि नियुक्त जोनल, सेक्टर, स्टैटिक मजिस्ट्रेट 05 अगस्त, 2024 को यह सुनिश्चित करेंगे कि मतदान कार्मिक अपने-अपने मतदान केन्द्र  या स्थल पर ससमय पहुँच जाये। साथ ही सेक्टर या स्टैटिक मजिस्ट्रेट मतदान के दिन अपने आवंटित मतदान केन्द्र अथवा स्थलों पर स्वयं उपस्थित रहकर मतदान का कार्य शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करायेंगे तथा मतदान का प्रतिशत पूर्वाह्न 09 बजे, 11 बजे,  01 बजे,  03, सायं 05 बजे एवं मतदान की समाप्ति पर जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय निकाय) देवरिया को प्रेषित करेंगे।

ब्लॉक देवरिया सदर के ग्राम पंचायत 67 परसिया मिश्र, पथरदेवा के ग्राम पंचायत 68 महुअवां खुर्द, भटनी के ग्राम पंचायत 42 देवघाट एवं 54 बनकटा तिवारी, भलुअनी के ग्राम पंचायत 42 बहोर धनौती, भागलपुर के ग्राम पंचायत 32 कहाँव तथा लार के ग्राम पंचायत 13 बरडीहा परशुराम में प्रधान पद के लिए तथा लार ब्लॉक के ग्राम पंचायत 01 नेमा व 07 तकिया धरहरा हेतु क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए उप निर्वाचन हेतु मतदान 06 अगस्त को किया जायेगा।

जिला मजिस्ट्रेट ने संबंधित तहसील के एसडीएम को नामित किया है। इसी प्रकार सेक्टर एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट हेतु संबंधित तहसीलदार एवं लार ब्लॉक के ग्राम पंचायत नेमा व तकिया धरहरा हेतु संबंधित तहसील के तहसीलदार को नामित किया  है। आरक्षित मजिस्ट्रेट हेतु डीपीओ कृष्णकांत राय, चकबंदी अधिकारी संजय राय तथा जिला क्रीड़ा अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव को नामित किया है। उन्होंने निर्देशित किया है कि नियुक्त जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट,  स्टैटिक मजिस्ट्रेट मतगणना के  08 अगस्त, 2024 को (पूर्वान्ह 08.00 बजे से कार्य की समाप्ति तक) अपने आवंटित विकास खण्ड मुख्यालय पर उपस्थित रहकर मतगणना का कार्य भी शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पादित कराना सुनिश्चित करेंगे।

Related Articles

Back to top button