रिहायासी झोपड़ी में लगी आग झोपड़ी जलकर हुई राख । 

 

विनय मिश्र, जिला संवाददाता।

बरहज,देवरिया।

नगर के पुराना बरहज नीलकंठ मंदिर स्थित एक रियासी झोपड़ी में आग लग गई आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी घटना स्थल पर पहुंची पुलिस एवं ग्रामीणों की सुझबुझ से आग पर काबू पाया गया।

शनिवार की अलक सुबह राम अवध यादव पुत्र स्वर्गीय मुन्नी यादव के घर पर कुछ सदस्य अलाव जलाकर कर बैठे हुए थे इस समय आग की लपट ने रियायती झोपड़ी में आग पकड़ लिया। आग की लापटे इतनी तेज थीं की झोपड़ी धु धु करके जलने लगी जिस‌भयंकर आग को देख कर किसी ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीण के अथक प्रयास से घंटों बाद आग पर काबू पाया गया इसमें किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।पुलिस के सहयोग से चार लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया।

Related Articles

Back to top button