नवविवाहिता ने चूरन समझकर खाई चूहा मार दवाई,ईलाज के दौरान हुई मौत, मर्ग कायम
Newly married woman mistook rat poison for powder and ate it, died during treatment, case registered
जबलपुर के हनुमानताल थानांतर्गत मदार टेकरी में नविवाहिता सना बानो नामक महिला ने चूहा मार दवा का सेवन कर लिया जहा गंभीर अवस्था मे नवविहिता को इलाज के लिए अस्प्ताल में भर्ती किया गया। थाना प्रभारी हनुमान ताल धीरज राज ने बताया कि इलाज के दौरान नवविवाहिता की मौत हो गई।जहा सूचना पर पहुँची पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजकर मर्ग जांच में लिया है।वही पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया की उपचार के दौरान महिला के बयान लिए गए जिसमे महिला ने बताया की वह रोजाना अमचूर का सेवन करती थी।वही रात में अंधेरा होने के कारण गलती से अमचूर समझकर उसने चूहा मार दवा का सेवन कर लिया था।वही पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए मामले को जांच में लिया है ।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट