आजमगढ़:जब गरीबों की दिखी पीड़ा तब समाज सेवा का उठाया बीड़ा
When he saw the suffering of the poor, he took up the task of social service
रिपोर्ट: रोशन लाल
आजमगढ़ जिला के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के खानपुर भगत पट्टी निवासी आशुतोष सिंह ने इस कड़ाके के ठंड में ठंढ से कापते हुए गरीबों की पीड़ा जब देखी तो उनसे रहा नहीं गया। आशुतोष सिंह ने हर सम्भव प्रयास की कड़ी मे ऐसे गरीबों को खोज खोज कर उनकी मदद किया गरीबों के बीच मे जाकर उन्हे निःशुल्क कंबल वितरण किया । और उन्होंने इस श्रृंखला में अब तक लगभग सैकड़ो गरीबों को कंबल दान कर चुके हैं।आशुतोष सिंह की सबसे सराहनीय बात तो यह है कि वह खुद तो समाज सेवा करते ही हैँ और दूसरों को भी गरीबों की मदद करने के लिए प्रेरित कर रहे हैँ।उनके इस पुनीत कार्य से जहाँ गरीब उनको आशीर्वाद देरहे हैँ वहीं समाजिक लोग भी आशुतोष सिंह से जुड़कर उनके पुनीत कार्य मे सहयोग कर रहे हैँ।आशुतोष सिंह के इस पुनीत कार्य की चर्चा जोरों पर हो रही है।