आजमगढ़:निजी हास्पिटल द्वारा गलत ब्लड चढ़ाए जाने के बाद हुई मौत के मामले में प्रयास संगठन न्याय की मांग को लेकर पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय
In the case of death due to transfusion of wrong blood by a private hospital, Prayas organization reached the District Magistrate's office demanding justice
रिपोर्ट:आदर्श श्रीवास्तव
आजमगढ़ जनपद के प्रयास संगठन के लोगों ने आज मंगलवार के दिन लगभग 1:00 बजे जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर नगर के सिधारी में स्थित एक निजी हास्पिटल द्वारा एक मरीज को गलत ब्लड चढ़ाने पर हुई मौत के संबंध न्याय की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपते हुए निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है। संगठन के लोगों का कहना है कि कोई भी मरीज अपने उत्तम स्वास्थ्य के लिए पूर्ण विश्वास के साथ किसी भी हास्पिटल या चिकित्सक से उपचार हेतु चिकित्सकीय परामर्श लेता है लेकिन ऐसी चिकित्सकीय लापरवाही मानवता के परे और अक्षम्य है। प्रयास के लोगों ने उक्त मामले की निष्पक्ष जांच की मांग को अति आवश्यक बताया है। ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सकें। न्याय मिलने तक संगठन मृतक परिजनों के साथ है, उनके द्वारा सिधारी थाने पर दिए गये तहरीर के आधार पर निष्पक्ष कार्यवाही किया जाना अत्यंत आवश्यक है ताकि मानव जीवन के साथ लापरवाही करने वाले दोषी को कड़ी से कड़ी सजा मिल सकें। जिस संबंध में प्रयास संगठन के लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन के माध्यम से उक्त अस्पताल पर निष्पक्ष एवं कड़ी कार्रवाई की मांग की है जिससे मृतक के परिजनों को न्याय मिल सके।