बी०आर०सी० देसही देवरिया में मेडिकल एसेसमेंट कैम्प का किया गया आयोजन। 

 

जिला संवाददाता, विनय मिश्र।

 

देवरिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव के निर्देशन में ज्ञानेन्द्र सिंह जिला समन्वयक, समेकित शिक्षा द्वारा दिव्यांग बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र मुख्य चिकित्सा अधिकारी देवरिया के सहयोग से निर्गत करने हेतु बी०आर०सी० देसही देवरिया में मेडिकल एसेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया।

डॉक्टर शुभलाल शाह ऑर्थोपेडिक सर्जन, डॉ पंकज कुमार श्रीवास्तव नेत्र सर्जन डॉ नरेन्द्र मोहन बाल रोग विशेषज्ञ द्वारा कैंप में कुल 59 दिव्यांग बच्चों के परीक्षणोपरान्त जिसमें कुल 11 बच्चों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत किया गया। निर्धारित कार्य योजना के अनुसार जनपद में कुल 16 कैंपों का आयोजन माह जुलाई 2024 से माह अगस्त 2024 के मध्य आयोजन किया जाएगा। मेडिकल एसेसमेंट कैंप में स्पेशल एजुकेटर देव प्रकाश शर्मा, अपनीन्द्र कुमार, सुधीर अखिलेश मौर्य, विनोद कुमार गौतम, पंकज कुमार सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी देसही देवरिया एवं बी०आर०सी० कर्मचारियों के द्वारा विशेष योगदान दिया गया।

31 जुलाई को बीआरसी तरकुलवा में कैम्प का आयोजन किया जाएगा, जिसमें दिव्यांगता का प्रमाण पत्र बनवाने हेतु दिव्यांग बच्चों को अपने साथ आधार कार्ड दो फोटो फोटोग्राफ्स एवं स्वावलंबन पोर्टल पर ऑनलाइन करते हुए उसकी रसीद की छाया प्रति साथ में लाना अनिवार्य होगा।

Related Articles

Back to top button