राजस्थान में कांग्रेस नेता अमीन पठान के आलीशान फार्म हाउस पर चला बुलडोजर

Bulldozer hits Congress leader Amin Pathan's luxurious farmhouse in Rajasthan

जयपुर, 20 मई । पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने सोमवार को कांग्रेस नेता अमीन पठान के आलीशान फार्म हाउस पर बुलडोजर चलाया। आरोप है कि अमीन पठान ने जबरन वन विभाग की जमीन पर अपना फार्म हाउस बनवाया हुआ था।

 

 

 

 

इस संबंध में उन्हें बीते दिनों दो दफा नोटिस भी जारी किए गए थे। कथित तौर पर नोटिस का कोई जवाब नहीं देने पर सोमवार सुबह भारी दलबल के साथ पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने उनके आलीशान फार्म हाउस को पलक झपकते ही जमींदोज कर दिया।

 

 

 

 

सुबह छह बजे से लेकर आठ तक हुई कार्रवाई में उनके आलीशान फार्म हाउस को ढहा दिया गया।

 

 

 

 

संभावित विरोध-प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए पुलिस और वन विभाग की टीम पूरे लाव लश्कर के साथ पहुंची थी, लेकिन मौके पर कोई विरोध नहीं हुआ।

 

 

 

 

इससे पहले कांग्रेस नेता अमीन पठान द्वारा अतिक्रमण की गई वन विभाग की जमीन पर टीम कार्रवाई करने पहुंची थी, जिसका उन्होंने विरोध किया था।

 

 

 

 

इसके बाद उन्हें गत 17 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। अमीन पठान ने हाल ही में बीजेपी छोड़ कांग्रेस का दामन थामा है।

Related Articles

Back to top button