Azamgarh news: बेटे की तलाश में पिता भटक रहा है दर-दर,गांव के दो युवकों पर लगाए गंभीर आरोप,नौकरी दिलाने के बहाने लेकर गए थे
Reported to police for search of son

अहिरौला/आजमगढ़:सोमवार को पारा गांव निवासी शाहिद पुत्र अब्दुल अहमद ने अहिरौला थाने में तहरीर देकर गांव के ही दो लोगों पर गंभीर आरोप लगाए पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि नवंबर 2024 में दोनों युवक उसके बेटे मेराज को नौकरी दिलाने के बहाने मुंबई ले गए थे कुछ माह तक बेटे से फोन पर बातचीत होती रही लेकिन अचानक दोनों उसकी तबीयत खराब होने का हवाला दिया पीड़ित का आरोप है कि जब भी बेटे के बारे में उनकी जानकारी उक्त लोगों से मांगी तो टालमटोल करते हुए फोन काट दे रहे थे हाल ही में दोनों गांव वापस आए लेकिन उनका बेटा नहीं लौटा बेटे के बारे में पूछने पर उक्त लोग केवल मामले को टाल रहे हैं बल्कि मारपीट पर आमादा है। महेन्द्र पाठक फुलवरिया पारा



