आजमगढ़:ठेकमा मे उजाला डिजिटल लाइब्रेरी का हुआ उद्घाटन
रिपोर्ट:रिंकू चौहान
ठेकमा/आजमगढ़:ठेकमा मे हाईटेक उजाला डिजिटल लाइब्रेरी का हुआ उद्घाटन! पूरे बाजार मे लाइब्रेरी के खुलने से ख़ुशी का माहौल हैं इस लाइब्रेरी मे 5G इंटरनेट, न्यूज़ पेपर, अन्य प्रकार मैगजीन जैसे व्यवस्था हैं ! मुख्य अतिथि लालगंज विधायक बेचई सरोज ने उद्घाटन किये! विधायक बेचई सरोज ने कहा इस तरह का लाइब्रेरी गांव जैसे क्षेत्रो मे खुलना शिक्षा के लिए एक क्रांति हैं क्योंकि जो गरीब लडके लड़कियां बड़े शहर मे नहीं जा पाते जिससे उनकी शिक्षा बाधित हो जाती थी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा! उजाला डिजिटल लाइब्रेरी के मालिक मनोज कुमार सरोज ने कहा गांव जैसे क्षेत्रों मे लाइब्रेरी की बहुत ही ज्यादा डिमांड थी जो बच्चे बाहर नहीं जा पाते वो अब सब अपने ही क्षेत्रों मे शिक्षा लें सकते हैं ! इस मौके पर बैंक अधिकारी राकेश रोशन, राजेश सरोज, सुबास सरोज,विवेक,राजेश कुमार, प्रिंस चौहान आदि लोग मौजूद रहें