मऊ:सभासद सुनील मौर्य ने रचा इतिहास, चेयरमैन को छोड़ा कोसो दूर,तथा कथित समाज सेवी बनने वालों के मुँह पर मारा जोरदार तमाचा
रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज/आज़मगढ़:मऊ जनपद के चिरैयाकोट नगरपंचायत में वार्ड नम्बर 11 से सुनील मौर्य की माता सभासद हैं। प्रतिनिधित्व सुनील मौर्य करते हैं। सुनील मौर्य सभासद ने अपने वार्ड मे फ्री मेडिकल कैम्प लगा कर इतिहास रच दिया है।
ग्रामीणों का कहना है कि 5 साल तक नगर पंचायत अध्यक्ष जी न तो कभी कैंप लगवाएं और यहाँ 15 सभासद हैं जिसमें से एक भी सभासद की हिम्मत नहीं हुई कि वह लोग ही ऐसा काम कर सकें नगर पंचायत अध्यक्ष और सभासदों को सुनील मौर्य सभासद ने कैंप लगवा कर कई कोसों दूर छोड़ दिया है। वह हमेसा ऐसे नेक काम व समाज सेवा करने में जुटे रहते हैं। डॉक्टर और कुछ कैंप में आए ग्रामीण ने कहा कि इस प्रकार का फ्री कैंप पहली बार लगा है जिसमे फ्री मे दवा मिली और फ्री मे जाच भी किया गया। डाकटर ने बताया कि इस कैम्प मे लग भाग साठ हजार की दवा फ्री मे मरीजो को दिया गया।