Azamgarh :चोरी के 9 मामलों का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार
चोरी के 9 मामलों का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
वादी धीरज कुमार मौर्या पुत्र श्री धर्मेन्द्र मौर्या निवासी कस्बा देवगांव जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना देवगांव पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि दिनांक 30.03.2025 की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा वादी के दुकान से डी0जे0 सामान चोरी कर लिया गया है। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 147/2025 धारा 305 बीएनएस बनाम अज्ञात चोर के विरुद्ध पंजीकृत किया गया ।
दिनांक 19.01.25 को वादी आदित्य सिंह पुत्र चन्द्रबदन निवासी चेवार पूरब थाना देवगाव जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर आकर लिखित तहरीर दिया कि दिनांक 19.01.2025 को ग्राम चेवार में काली माता मन्दिर में से अज्ञात चोरो द्वारा एक पीतल की घण्टी जो हाथ से बजायी जाती है, चोरी कर लिया गया है। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 018/2025 धारा 305 बीएनएस बनाम अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया गया ।
दिनांक 05.02.2025 को वादी प्रिंस प्रजापति पुत्र जय प्रकाश प्रजापति निवासी बसही पोस्ट लहुआ थाना देवगांव, जनपद आजमगढ़, द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दिया गया कि दिनांक 01.02.2025 को गायत्री मोड़ के पास से अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा आवेदक का मोबाईल चोरी कर लिया गया। जिसके आधार पर मु0अ0सं0- 046/2025 धारा 304 बीएनएस बनाम अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया गया।
दिनांक 18.04.2025 को वादी कमलेश जायसवाल पुत्र मुलचन्द निवासी मसीरपुर थाना देवगांव, जनपद आजमगढ़, द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दिया गया कि दिनांक 12.04.2025 को पन्नालाल यादव के घर के पास भीटी वाले रास्ते के किनारे अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा आवेदक का मोटरसाईकिल अज्ञात व्यक्तियो द्वारा चोरी कर लिया गया। जिसके आधार पर मु0अ0सं0- 134/2025 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया गया।
दिनांक 28.04.2025 को वादी श्री विश्वजीत कुमार पुत्र श्री विजय भान निवासी ताड़कडीह थाना देवगांव, जनपद आजमगढ़, द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दिया गया कि दिनांक 18.04.2025 को कटघर लालगंज पुराना हस्पिटल के बगल से अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा आवेदक का मोटरसाईकिल अज्ञात व्यक्तियो द्वारा चोरी कर लिया गया। जिसके आधार पर मु0अ0सं0- 144/2025 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया गया।
आज रविवार को उ0नि0 सुभाष तिवारी मय हमराह, चौकी प्रभारी पल्हना विशाल कुमार चक्रवर्ती मय हमराह व अजय पाल व उ0नि0 चित्राशु मिश्रा मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान लालंगज लहुआ रोड साई आईटीआई इस्टयूट के के पास एक मोटर साईकिल पर सवार 03 व्यक्ति सवार लहुआ रोड की तरफ से आते हुए दिखाइ दिए । जिनके पास पहुंचकर उन्हे घेरकर वहीं पकड़ लिया गया। जिनके कब्जे से 03 मोबाइल, 01 तमन्चा व 01 कारतूस .315 बोर, 2 डीजे का टुटा हुआ लाईट व एक रोड लाईट, दो टुटा स्पीकर व 21350 रू0 बरामद हुआ । गिरफ्तार अभियुक्तों में 1. शिवाजी उर्फ चर्चीतनाथ पुत्र शोभनाथ ग्राम बधौना थाना मेंहनाजपुर 2. देवा उर्फ विपिन पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम चिल्लुपुर थाना मेंहनाजपुर जनपद आजमगढ़ 3. आनन्द उर्फ मुलायम पुत्र अनिल राम निवासी करसड़ा थाना मेंहनाजपुर जनपद आजमगढ़ 4. प्रत्यांशु सिंह उर्फ भोला सिंह पुत्र रणविजय सिंह निवासी बेला थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ 5. अभिषेक कुमार पुत्र चन्द्रबली राम निवासी हैबतपुर डुभाव थाना तरवां जनपद आजमगढ़ 6.गोपी यादव पुत्र राधेश्याम यादव निवासी पवनी खुर्द थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़ को समय लगभग 10.00 बजे गिरफ्तार किया गया। अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग मिलकर आस-पास चोरी करते हैं हम लोगों के पास से जो सामान बरामद हुआ है, वह सब चोरी का है। दिनांक 01.05.2025 को तरफकाजी मेन रोड पर स्थित एस0पी0डी0जे0 की दुकान के पास से चोरी किया था जिसमे से हम लोगो ने स्पीकर,डी0जे0 मशीन, लाईट, स्टेप्लाईजर,लीड, कपलींग,आदि छोटी मोटी सामान चोरी किये थे व हम लोग दिनांक 19.01.2025 की रात्रि में काली माता मन्दिर से चोरी किया था दिनांक 01.02.2025 की रात्रि में गायत्री मोड के पास से मोबाईल चोरी किये थे व दिनांक 12.04.2025 को पन्नालाल यादव के घर के पास भीटी वाले रास्ते के किनारे से मोटरसाईकिल चोरी किये थे। हम लोग दिन में रेकी करते हैं और रात में चोरी करते हैं । चोरी में जो सामान मिला था हम लोग उसे यहीं गढ़ढे में फेंक दिये थे आज लेकर जा रहे थे।