राम वन गमन एवं दशरथ मां का सुंदर किया कलाकारों ने मंचन।
विनय मिश्र जिला संवाददाता।
भागलपुर ,देवरिया। भागलपुर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम कटियारी में चल रहे रामलीला कमेटी द्वारा प्रभु श्री राम के वन गमन की सुंदर झांकी कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया। राम बन गमन के समय उपस्थित जनमानस के आंखों में आंसू निकल पड़े। कैकई के दो वरदान मांगने पर दशरथ जी ने जो वरदान दिया प्रथम भरत को राजगद्दी और दूसरे राम बनवास। जिस समय राम लक्ष्मण सीता तपस्वी के बेष में मंच पर आए जिसको देखकर कुछ माता बहनों के आंख से आंसू , निकल पड़े अपने आप को नहीं रोको पाए ठीक इसी के बाद दशरथ जी के प्राण त्याग का मंचनह, कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिस माहौल और करूणा से भर गया उपस्थित जनमानस ने मुक्त कंठ से इस कलाकारों की प्रशंसा की । रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विपिन तिवारी विकास तिवारी ,शिवम तिवारी, शशांक तिवारी, परमानंद तिवारी, रविकांत तिवारी, प्रदीप तिवारी, चुन्नू बाबा सहित सैकड़ो की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।