Mumbai news:कुर्ला एल वार्ड में दो -दो बार तबादले का आदेश जारी होने के बाद रोहन कलमे को क्यों नहीं किया जा रहा है रिलीज

उक्त विषय को संज्ञान मे लाने व सहायक अभियंता रोहन कलमे को तुरंत एल विभाग से कार्यमुक्त करने के संबंध मे आज वंचित बहुजन आघाडी (चांदीवली विधानसभा )का एल विभाग मनपा पर दोपहर 2 बजे तीव्र आंदोलन का इशारा

रिपोर्ट-अजय उपाध्याय

मुंबई :देश की सबसे श्रीमंत मानी जाने वाली मुंबई महानगरपालिका पर बार बार और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जाते हैं। कई मनपा के अधिकारी विभाग में पिछले कई वर्षों से डटे पड़े हुए हैं। जबकि महानगरपालिका के अनुसार अधिकारियों के तीन वर्ष के बाद रूटिंन बदली कर दी जानी चाहिए। मुंबई मनपा के कुर्ला के एल वार्ड के अंतर्गत घन कचरा व्यवस्थापन विभाग के सहायक अभियंता रोहन कलमें का पिछले 2 महीनो के भीतर दो बार तबादला हुआ है। दोनों ही बार दूसरे विभाग का अधिकारी रोहन कलमें के स्थान पर आया । उसने चार्ज भी लिया लेकिन रोहन कलमे ने चार्ज नहीं छोड़ा और वह अधिकारी पहली बार बैरंग लौट गया और दूसरी बार पिछले एक हफ्ते से वार्ड में बैठा हुआ है लेकिन रोहन कलमें को रिलीज नहीं किया जा रहा है। बता दे की महानगरपालिका में कर्मचारियों की कमी है । उसके बावजूद ही एक भी एक ही पोस्ट दो दो अधिकारियों को बैठाकर मनपा द्वारा मनुष्य बल का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। अब ऐसे में यह चर्चा है कि क्या मुंबई मनपा के अंदर ट्रांसफर और पोस्टिंग का अवैध रूप से कारोबार चलाया जा रहा है क्योंकि रोहन कलमें पर स्थानीय नागरिकों ने कई बार भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाया है और भ्रष्टाचार का आरोप लगने के बाद ही उसका दो बार तबादला किया जा चुका है। शिकायतकर्ताओं का दावा है कि राजनीतिक दबाव की वजह से रोहन कलमें का तबादला रोक दिया जाता है जो कि मनपा कानून के गलत इस्तेमाल का ज्वलंत उदाहरण है। इस संदर्भ में शिकायतकर्ता विनोद सोनकांबले ने आरोप लगाया है कि भीलवाड़ा के सहायक आयुक्त धनाजी हेर्लेकर रोहन कलमे पर विशेष रूप से मेहरबान है। वे यह नहीं चाहते कि रोहन कलमें का तबादला किसी अन्य वार्ड में हो। क्योंकि रोहन कलमें उनके लिए एक कमाऊ पूत है। इसीलिए पिछले 10 दिनों से रोहन कलमे का रिलीज ऑर्डर उनके टेबल पर रखा हुआ है लेकिन वह साइन नहीं कर रहे हैं। इस संदर्भ में प्रतिक्रिया लेने के लिए इस संवाददाता द्वारा सहायक आयुक्त धनजी हेर्लेकर से संपर्क करने की बार-बार कोशिश की गई लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया इसलीये आज दिनांक -15-03-2024 को दोपहर 2 बजे वंचित बहुजन आघाडी (चांदीवली विधानसभा )का एल विभाग मनपा पर दोपहर 2 बजे तीव्र आंदोलन का इशारा किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button