ईद-उल-फितर के लिए शुरू हुई कपड़ों की खरीदारी
लेडिस शूट के दुकानों पर देखी जा रही है सबसे अधिक भीड़
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। नगर में ईद-उल-फितर पर्व को लेकर कपड़ों की खरीदारी शुरू हो गई है। सुबह से लेकर सायं तक कपड़ों की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़-भाड़ देखी जा सकती है। सबसे ज्यादा भीड़ लेडिस शूट के दुकानों पर देखने को मिला। जहां पर महिलाएं शूट की खरीदारी में मशगूल दिखीं।
रमजान की शुरुआत के साथ ही बाजार में रौनक काफी बढ़ गई है। जहां पर प्रतिदिन सेहरी व इफ्तार के सामानों के साथ ही साथ लोग सेवई की भी खरीदारी करते हुए देखे जा सकते हैं। इसके अलावा खाने पीने के अन्य सामानों की भी बिक्री काफी बढ़ गई है। बुधवार को रमजान का चौथा रोजा रहा। ऐसे कपड़ों की खरीदारी भी अब तेज हो गई है। नगर के अजीमुल्लाह चौराहे के पास स्थित कपड़ों की दुकान पर लोगों को कुर्ता-पायजामा के कपड़ों की खरीदारी करते हुए देखा गया। वहीं टेलर की दुकानों पर लोगों को कुर्ता-पायजामा नपवाते देखा गया। नगर के कटरा बाजार से लेकर अंबरनीम तक जितने भी लेडिस कपड़ों की दुकान रही। सभी दुकानों पर महिलाएं कपड़ों की खरीदारी करते हुए नजर आई। बाजार में सबसे ज्यादा भीड़ महिलाओं की देखी जा रही है। सभी अपने अपने ढंग से ईद-उल-फितर की तैयारी करने में लगे हुए हैं। वहीं दुकानदार भी ईद-उल-फितर को देखते हुए होने वाली खरीदारी को लेकर नए-नए शूट को लेकर आए हुए हैं। जो अपनी दुकानों को उन कपड़ों से सजाकर ग्राहकों लुभाने में लगे हुए हैं। कुल मिलाकर हर दुकान पर ग्राहको की भीड़ देखी जा रही है। जहां पर लोग अपने-अपने पसंद के हिसाब से कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं। फिलहाल ईद-उल-फितर का पर्व आने में अभी काफी समय है। जैसे-जैसे पर्व नजदीक आएगा। वैसे-वैसे कपड़ों की खरीदारी और भी तेज हो जाएगी।