मऊ:घोसी के पिडवल गांव में यूपी सरकार के वनमंत्री डा अरुण सक्सेना ने किया अनावरण

घोसी के पिडवल गांव में भगवान चित्रगुप्त की प्रतिमा का अनावरण करते मुख्य अतिथि वनमंत्री अरुण सक्सेना एवं वाराणसी विधायक सौरभ श्रीवास्तव।
रिपोर्ट अशोक श्रीवास्तव

घोसी/मऊ:घोसी क्षेत्र के पिडवल गांव में कायस्थ महासभा एवं जनसहयोग से निर्मित भगवान चित्रगुप्त महाराज की प्रतिमा का अनावरण वृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश सरकार के वनमंत्री डा अरुण कुमार सक्सेना एवं वाराणसी शहर से विधायक सौरभ श्रीवास्तव द्वारा मंत्रोच्चार के बीच फीता काट कर किया गया।कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा दीपप्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई।इस अवसर पर आयोजको द्वारा मुख्य अतिथि डा अरुण कुमार सक्सेना,विशिष्ट अतिथि विधायक सौरभ श्रीवास्तव, भाजपा जिलाध्यक्ष नूपुर अग्रवाल,घोसी विधायक सुधाकर सिंह, भाजपाप्रदेश मंत्री शकुंतला चौहान,क्षेत्रीय महामंत्रीसुनील गुप्ता,समाजसेवी अजयजायसवाल, सीताराय,चैयरमैनघोसी मुन्नागुप्ता आदि के साथ एसडीएम सुमित कुमार सिंह, सीओ दिनेश दत्त मिश्रा, तहसीलदार डा धर्मेंद्र पाण्डेय आदि को अंगवस्त्र एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।साथ ही वनमंत्री अरुण कुमार सक्सेना के साथ अन्य अतिथियों द्वारा वन विभाग द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में पेड़ लगा कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।मुख्य अतिथि वनमंत्री डा अरुण कुमार सक्सेना ने कहा कि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के साथ पिडवल गांव के लोगों द्वारा स्थापित भगवान चित्रगुप्त जी की प्रतिमा का अनावरण करते हुए बहुत प्रसन्नता हो रही है।यहा के लोगो के अंदर जनसहयोग की भावना बहुत ही सराहनीय है।कहा कि प्रधानमंत्री मोदीजी एवं मुख्यमंत्री योगीजी के नेतृत्व में प्रदेश का चहुमुखी विकास हो रहा है।आवागमन के लिए सड़कों का विकास हो रहा है।जरूरतमन्दों के बड़ी संख्या में जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू किया गया है।प्रदेश के धार्मिक नगरी के रूप में विकास कर धार्मिक पर्यटन को नया रूप मिल रहा है।महिलाओं को सुरक्षा के साथ सम्मान मिल रहा है।माफिया, अपराधी या तो जेल में है या प्रदेश से पलायन कर लिए है।भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि भगवान चित्रगुप्त की प्रतिमा अनावरण का सौभाग्य प्राप्त हुआ।आयोजक मण्डल का आभारी हूं।भगवान चित्रगुप्त जी सबके पूज्यनीय है।आप विश्व के कल्याण हेतु कार्य करते रहते है।कहा कि प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है।पूरे प्रदेश में सुख शांति है।लोगो को रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे है।घोसी सपाविधायक सुधाकर सिंह ने भगवान चित्रगुप्त जी को नमन करते हुए हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया।साथ ही आयोजन समिति के लोगो के प्रति आभार प्रकट किया।
भाजपाजिलाध्यक्ष नूपुरअग्रवाल,जिलापंचायतअध्यक्ष मनोजराय, शकुंतलाचौहान,सुनीलगुप्ता एवं समाजसेवी अजयजायसवाल ने कहा कि पिडवलगांव में एकही प्रांगण में अन्य देवी देवताओं की मूर्तियों के साथ भगवानचित्रगुप्तजी की प्रतिमा की स्थापना बहुत ही सुंदर कार्य है।इसके लिए गांव के निवासी साधुवाद के हकदार है।कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का पूर्वप्रधान रतनलाल लगौड़ एवं प्रोफेसर डा विजयभूषणगौड़ ने सभी का स्वागत करने के साथ सहयोग के लिए आभार ज्ञापित करते हुए सहयोग देते रहने की अपील किया।अध्यक्षता प्रवीणश्रीवास्तव ने एवं संचालन सुरेशलालश्रीवास्तव ने किया।इसअवसर पर प्रमुखरूप से प्रदेश अध्यक्ष इन्द्रसेनश्रीवास्तव, अध्यक्ष प्रवीणश्रीवास्तव,क्षेत्रीयमहामंत्री सुनीलगुप्ता, जिलापंचायतअध्यक्ष मनोजराय,घोसीचैयरमैन मुन्नागुप्ता, अनिरुद्धसिंह पुनीतश्रीवास्तव,मदनश्रीवास्तव, प्रशांतगौड़, सुधीरश्रीवास्तव,राकेशश्रीवास्तव, अमूलगौड़,सुबोधश्रीवास्तव, अतुलश्रीवास्तव, गायक सौरभ श्रीवास्तव,अरुणगौड़,प्यारेलाल भारद्वाजआदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button