जबलपुर के लव जिहाद मामले में अंकित राठौर का वीडियो वायरल होने पर मची हलचल, क्या कहा सुनिए
लव जिहाद का मामला गरमाते ही अपना पक्ष रखने अंकिता राठौर आई मिडिया के सामने, कही अपनी बात,अंकिता राठौर का वीडियो वायरल,अंकिता ने कहा कि वह सुरक्षित है। धर्मांतरण और उसके अपहरण के आरोप को बताया गलत
अंकिता राठौर ने क्या कहा सुनिए बयान
इंदौर निवासी अंकिता राठौर एवं सिहोरा निवासी हसनैन अंसारी जिन्होंने जबलपुर adm कार्यालय में स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत आवेदन किया था। आवेदन की सूचना लगते ही हिंदू संगठन के लोगों द्वारा इस विवाह को रोकने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे । इसी मामले को बढ़ता देख आज अंकिता राठौर ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात कही और लगाए गए सारे आरोपो को निराधार बताया ।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट