Azamgarh :महर्षि वाल्मीकी जयंती के अवसर पर जिले के मंदिरों पर वाल्मीकि रामायण व भजन कीर्तन का किया गया आयोजन
महर्षि वाल्मीकी जयंती के अवसर पर जिले के मंदिरों पर वाल्मीकि रामायण व भजन कीर्तन का किया गया आयोजन
रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
उ0प्र0 शासन द्वारा दिये गये निर्देश पर एवं जिलाधिकारी महोदय के आदेशानुसार महर्षि बाल्मिकी जयन्ती को विगत वर्षाें की भांति इस वर्ष भी जनपद में महर्षि बाल्मीकि से सम्बन्धित चयनित स्थलों/मन्दिरों आदि पर वाल्मीकि रामायण में निहित मानव मूल्यों, सामाजिक मूल्यों व राष्ट्रीय मूल्यों के व्यापक प्रचार-प्रसार व जन सामान्य को इससे जोड़ते हुए दीप प्रज्ज्वलन/दीपदान के साथ-साथ अनवरत 08, 12 अथवा 24 घण्टे का बाल्मीकि रामायण पाठ, भजन/कीर्तन आदि भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थानीय लोक कलाकारों/भजन मण्डलियों/कीर्तन मण्डलियों के द्वारा कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये हैं।
इसी क्रम में जनपद में महर्षि बाल्मीकि से सम्बन्धित चयनित स्थलों/मन्दिरों हनुमान मंदिर, शाहगढ़, आजमगढ़, हनुमानगढ़ी मंदिर, सोनौरा जमुवारी, रौनापार, आजमगढ़, ठाकुरबाड़ी हनुमान मंदिर, हरिहरपुर, आजमगढ़, भंवरनाथ हनुमान मंदिर, आजमगढ़, राम जानकी मंदिर, आरया फत्तेपुर, वि0ख0 तहबरपुर, आजमगढ़, हनुमानगढ़ी मंदिर, कप्तानगंज, आजमगढ़, राम सीता मंदिर, करतालपुर, सदर आजमगढ़, दत्तात्रेय मंदिर, ग्राम गौसपुर, विकास खण्ड मिर्जापुर, आजमगढ़, हनुमान मंदिर, चेकपोस्ट, रानी की सराय, आजमगढ़, चौमुखीनाथ मंदिर, ग्राम चकलालचन्द, हरैया, आजमगढ़, राम जानकी मंदिर, करमहां डीगुरपुर, कोयलसा, आजमगढ़ आदि मंदिरों पर वाल्मीकि रामायण एवं भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सांस्कृतिक कलाकारों द्वारा कराया गया।