जबलपुर जिले के कलेक्टर कार्यालय एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय जाकर अपनी 15 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौपा

जबलपुर:आशा ऊषा आशा सहयोगी एकता यूनियन मध्य प्रदेश (सीटू) की जबलपुर शाखा द्वारा जबलपुर जिले के कलेक्टर कार्यालय एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय जाकर अपनी 15 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौपा है। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर आशा एवं पर्यवेक्षकों के वार्षिक वेतन वृद्धि का तुरन्त भुगतान किये जाने की मांग की। अपनी मांगों को लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय पहुंची आशा उषा आशा सहयोगी एकता यूनियन सीटू की जबलपुर की महासचिव पूजा कनौजिया ने जानकारी देते हुए बताया कि।मुख्यमंत्री के निर्देश में 29 जुलाई 2023 को भोपाल में विभागीय एवं प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति तथा हजारों आशा एवं पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में आयोजित महा सम्मेलन में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा आशा एवं पर्यवेक्षकों को के लिये 1,000 रुपये का वार्षिक वेतन वृद्धि का घोषणा किया गया था एवं 2 अगस्त 2023 को इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा विधिवत आदेश जारी किया गया था। लेकिन लम्बे समय गुजरने के बाद भी इसका भुगतान नही किया जा रहा है। मुख्यमंत्री की घोषणा का लगभग 2 वर्ष होने को है इसके बावजूद विभाग एवं सरकार आशा एवं पर्यवेक्षकों के वार्षिक वेतन वृद्धि के भुगतान को भेदभावपूर्ण तरीके से रोका जा रहा है। आशा ऊषा आशा सहयोगी संयुक्त मोर्चा मध्य प्रदेश द्वारा बार बार ज्ञापन देने के बावजूद आशा एवं पर्यवेक्षकों के वार्षिक वेतन वृद्धि के भुगतान हेतु कोई कदम नही उठाया जाना बेहद अन्यायपूर्ण है। आपको बता दे कि उपरोक्त विषय को लेकर संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर आज 10 मार्च को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन किया जा रहा है जिसके तहत जबलपुर जिले में भी कलेक्ट्रेट कार्यालय एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में विरोध प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों का ज्ञापन सोपा गया।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button