Azamgarh :लालच देकर धर्मान्तरण कराने वाले 04 गिरफ्तार
लालच देकर धर्मान्तरण कराने वाले 04 गिरफ्तार
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
आवेदक के बगल के ग्राम रुद्रमनपुर में विपक्षीगण द्वारा अपने घर पर सत्संग के माध्यम से धर्म परिवर्तन कराने हेतु गाँव के 15 से 20 व्यक्ति जिसमे महिला व पुरुष को इकट्ठा कर नौकरी व धन आदि का लालच देकर विशेष धर्म के अराध्य को अपमानित करते हुए धर्म परिवर्तन करने के लिए प्रेरित करना , वादी व वादी के पुत्र अशोक यादव द्वारा विरोध करने पर जानमाल की धमकी देते हुए पैसे का प्रलोभन देते हुए धर्म परिवर्तन करने को कहने के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 096/2025 धारा /5(1) उत्तर प्रदेश विधि विरूध्द धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 व 351(3) भा0न्या0सं0 2023 बनाम 1.संतोष प्रजापति पुत्र फिरतू 2. अरविन्द पुत्र फिरतू निवासीगण ग्राम रुद्रमनपुर थाना तहबरपुर आजमगढ़ 3.पप्पू पासवान पुत्र स्व0 सुग्रीव ग्राम करखिया रूस्तम सराय थाना रौनापार आजमगढ़ 4. कमलेश पुत्र जिताराम ग्राम रामपुर अबुसईद थाना निजामाबाद आजमगढ़ के पंजीकृत होकर विवेचना व0उ0नि0 संजय कुमार सिंह विवेचना को सुपुर्द की गयी।
दिनांक 04.05.2025 को व0उ0नि0 संजय कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वादी मुकदमा के निशान देही पर देखा कि सन्तोष प्रजापति के घर में सत्संग चल रहा है जहां कुछ महिलाएं व पुरूष 15-20 की संख्या में मौजूद थी जिसमें चार व्यक्ति घर में एक तरफ होकर सभी अपने हाथ में धर्म से सम्बन्धित व कागज की पर्ची व रजिस्टर लेकर मौजूद थे, जिनसे इनका नाम पता पूछा गया तो अपना नांम 1.सन्तोष प्रजापति पुत्र फिरतू, 2. अरविन्द पुत्र फिरतू निवासी गण ग्राम रूद्रमनपुर थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़ 3. पप्पू पासवान पुत्र सुग्रीव निवासी ग्राम करखिया रूस्तम पुर सराय थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ 4. कमलेश पुत्र जिताराम निवासी ग्राम रामपुर अबुसईद थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ को समय करीब 21.35 हिरासत पुलिस में लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से धर्म सम्बन्धित कागज की पर्ची व पुस्तक बरामद किये गये। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया