जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का हुआ आयोजन । 

 

विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।

 

विश्वनाथ त्रिपाठी शिक्षण संस्थान पर जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 14 00 प्रतिभागियों ने भाग लिया ।

जागरण संवाददाता, बरहज: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय विश्वनाथ त्रिपाठी के 20 वें स्मरण पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 1400 छात्र छात्राओं ने प्रति भाग लिया इस प्रतियोगिता में जनपद सहित बिहार, उड़ीसा, उत्तरांचल के 40 विद्यालयों के बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।

विद्यालय के संयोजक अरविंद त्रिपाठी ने बताया कि बच्चों को शिक्षा की मूल धारा से जोड़ना ही मेरा प्रमुख कर्तव्य है मेरे द्वारा प्रतिवर्ष विद्यालय पर जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा कराई जाती है जिसमें सफल परीक्षार्थियों को उपहार दिया जाता है उन्होंने बताया कि मेरा प्रयास है कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को सामान्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षा में जोड़ा जाए जिससे उन्हें उच्च परीक्षा देने की जिज्ञासा उत्पन्न होगी और वह बच्चे क्षेत्र के साथ पूरे देश का नाम रोशन करेंगे ऐसे बच्चों को चिन्हित कर मेरी संस्था द्वारा उन्हें प्रोत्साहन राशि के साथ असहाय एवं निराश्रित बच्चों के शिक्षा की संपूर्ण खर्च दिया जाता है ।

इस अवसर पर सलोनी चौरसिया, शिखा पांडे, गौतमी शुक्ला, किरण चौहान, तुलसी, मानसी, सविता, सुदर्शन, जयप्रकाश मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button