आजमगढ़:डॉo अनिल कटियार श्री राघव सम्मान से विभूषित क्षेत्र मे खुशियों की लहर
रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज/आजमगढ़:कानपुर–साहित्य और लेखन के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के कानपुर दक्षिण के साकेत नगर निवासी वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक एवं साहित्यकार डॉ अनिल कटियार को राज रचना कला एवं साहित्य परिषद, रायपुर छत्तीसगढ़ ने वर्ष 2024 के श्री राघव सम्मान से विभूषित किया है। यह उपाधि उन्हें सम्मान समारोह में परिषद के अध्यक्ष श्री राम नारायण साहू एवं महासचिव श्रीमती सुमित्रा ने प्रदान किया। समारोह की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ साहित्य अकादमी के संयोजक एवं वरिष्ठ साहित्यकार डॉ शिव नारायण देवांगन ने डॉ कटियार के भारतीय कला साहित्य एवं पत्रकारिता निर्देशिका को साहित्य एवं पत्रकारिता जगत के लिए श्रेष्ठ सूचनादायक ग्रंथ बताते हुए उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।