9 अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर अमर शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल की समाधि पर उसे पर अर्पित कर किया गया नमन कान

Tribute paid to the immortal martyrs on the occasion of 9th August Revolution Day

देवरिया।बरहज में स्थापित अमर सहित पंडित राम प्रसाद बिस्मिल समाधि एवं प्रतिमा पर 9 अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर स्थानीय लोगों द्वारा पुष्पमाला अर्पित कर श्रद्धा के साथ अमर शहीदों को नमन किया गया इस अवसर पर आश्रम के पीठाधीश्वरआजनेयदास जी, ने अमर शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल के पर पुष्प अर्पित करते हुए, कहां की महान का महान क्रांतिकारियों के बल पर देश को आजादी मिली आज 9 अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर हम उन शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं पंडित राम प्रसाद बिस्मिल का बाबा राघव दास एवं आश्रम से गहरा लगाव था, क्रांतिकारी आश्रम में , आते जाते रहते थे उन क्रांतिकारियों के बल पर हम लोगों को देश की आजादी मिली इस अवसर पर ओमप्रकाश दुबे ए राकेश तिवारी जिला महासचिव कांग्रेस कमेटी परशुराम पांडे विशाल द्विवेदी क्षितिज पांडे विनय कुमार मिश्रा अनमोल मिश्रा राम ऋषि द्विवेदी हरिशंकर पांडे अभय कुमार पांडे निर्भय कुमार पांडे प्रणव कुमार मिश्रा प्रधानाचार्य सहित अन्य लोगों ने अमर शहीदों की स्मृति में उसे गीत को गुनगुनाया शहीदों की समाधि पर लगेंगे हर वर्ष मेले वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशा होगा इलाही वह भी दिन होगा जब हम अपना राज देखेंगे तो अपनी ही जमी होगी और अपना आसमान होगा इन चंद लाइनों के साथ सभी उपस्थित लोगों ने पंडित राम प्रसाद बिस्मिल की समाधि पर , पुष्प अर्पित कर श्रद्धा के साथ नमन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button