Azamgarh:बिलरियागंज पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान ₹25000 का इनामियां अपराधी को किया गिरफ्तार
Bilariaganj police arrested a criminal carrying a reward of ₹25,000 during an encounter.
आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज थाना प्रभारी ने काफी दिनों से फरार चल रहे ₹25000 के इनामियां अपराधी को बृहस्पतिवार की रात मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त को पैर में गोली लगी है जिसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। अभियुक्त द्वारा पूछताछ में अपना नाम आदिल पुत्र निजामुद्दीन निवासी नत्थूपुर थाना जीयनपुर बताया गया।बृहस्पतिवार की देर रात को अभियुक्त आदिल पुत्र निजामुद्दीन निवासी नत्थूपुर थाना जीयनपुर के बारे में सुचना मिली कि आरोपी महराजगंज क्षेत्र की तरफ से अपाचे बाइक से आ रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जगजीवनपुर नहर के पास एक बाइक से आ रहे युवक को रुकने का इशारा किया तो अभियुक्त द्वारा पुलिस के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी गई। काउंटर फायरिंग के दौरान अभियुक्त के पैर में गोली लगी और वह जमीन पर गिर गया। तलाशी के दौरान उसके पास से ₹2000 नगद, एक चोरी की अपाचे बाइक ,एक तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस द्वारा उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि अभियुक्त के ऊपर लगभग 30 मुकदमे दर्ज हैं 18 अक्टूबर 2024 को बिलरियागंज थाने में एक भैंस को चुराने से संबंधित भी मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके ऊपर गो तस्करी, गोबध, अबैध हथियार रखने तथा चोरी लूट जैसे तमाम मुकदमे कई थानों में पंजीकृत है। अभियुक्त के ऊपर गैंगस्टर की कार्यवाही भी थाना प्रभारी द्वारा की गई थी। मामले को देखते हुए पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉक्टर अनिल कुमार द्वारा₹25000 का इनाम भी घोषित किया गया था। अभियुक्त को पकड़ने के लिए कई टीमें लगाई गई थी। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में बिलरियागंज थाना अध्यक्ष सुनील दुबे मय हमराह शामिल रहे।