आजमगढ़:अनियंत्रित ट्रक ने भेड़ पालक सहित पांच भेड को रौदा सभी की दर्दनाक मौत
रिपोर्ट:मकसूद अहमद
देवगांव/आजमगढ़:कंजहित में शनिवार की शाम 5:45 बजे के करीब एक अनियंत्रित ट्रक ने भेड़ चरा कर वापस कंजहित जा रहे भेंड़ पालक और कई भेड़ को रौंद दिया जिसमें भेंड़ पालक और पांच भेड़ की मौत हो गई।प्राप्त समाचार के अनुसार श्यामजीत पाल (35) पुत्र खेलावन पाल निवासी सिंहपुर दानगंज वाराणसी जो कंजहित रिश्तेदारी में रामबली के घर रहकर भेड़ पालन करता था। शनिवार की शाम 5:45 बजे के करीब भेड़ को चराकर कंजहित की ओर जा रहा था कि कोऑपरेटिव सोसाइटी के सामने वह सड़क क्रॉस कर रहा था इस समय एक वाराणसी की ओर से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने भेड़ पालक और पांच भेड़ को रौंद दिया जिससे भेड़ पालक श्यामजीत पाल की मौत हो गई। जबकि इसकी चपेट में आने से 5 भेंड़ भी मर गईं।उत्तेजित ग्रामीणों ने करीब 45 मिनट तक जाम लगा दिया जिससे करीब डेढ़ किलोमीटर तक गाड़ी रुकी हुई देखी गई।