विद्यालयों पर मनमानी का आरोप: फीस वृद्धि को लेकर अभिभावको व सामाजिक संगठनों ने डीएम ऑफिस के बाहर दिया धरना
जबलपुर में निजी स्कूलों द्वारा मनमानी फ़ीस लिए जाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा कुछ माह पूर्व कार्यवाही की गयी थी। इस कार्यवाही में शहर के गिने चुने स्कूलों ने बढ़ी हुयी फीस को वापस लिया था। लेकिन अभी भी कई बड़े स्कूल ऐसे है जिन्होंने अभी तक बढ़ी हुयी फीस वापस नहीं ली है। निजी स्कूलों द्वारा अभी तक बढ़ी हुयी फीस वापस न लिए जाने के विरोध में पेरेंट्स असोसिएशन जबलपुर जिला कलेक्टर कार्यालय के समक्ष धरना देकर प्रदर्शन किया। पेरेंट्स एसोसियेशन के लोगो का कहना है की जिला प्रशासन द्वारा निजी स्कूलों पर की गयी कार्यवाही सिर्फ दिखावा है। वर्तमान समय तक निजी स्कूलों द्वारा बढ़ी हुयी फीस वापस नहीं ली गई है. निजी स्कूलों की मनमानी इस तरह बढ़ गयी है की वो फीस के लिए छात्रों को मार रहे है। जिला प्रशासन द्वारा निजी स्कूलों पर कई कार्यवाही नहीं की जाती है तो वो समय में भूख हड़ताल करेंगे। इधर जिला प्रशासन का कहना है की पेरेन्स एसोसिसन द्वारा निजी स्कूलों के सबंध में एक ज्ञापन दिया गया है उनकी जो भी समस्या होगी उसे देखा जाएगा।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट