आजमगढ़:रक्त दान है सबसे महान

आजमगढ़:सिर्फ रक्तदान कर देने से जिम्मेदारी पूरी नहीं होती,ब्लड बैंक में ब्लड की उपलब्धता बनी रहे यह भी हमारा ही कर्तव्य है।क्योंकि डोनेट किया हुआ ब्लड 1 महीने से ज्यादा नहीं रख सकते इसलिए हर महीने रक्तदान इवेंट कराकर बैंक तक ब्लड पहुंचाने की आकांक्षा समिति की इस 6 महीने की मुहीम का शुभारंभ दिनांक २४ फरवरी,२०२५ सोमवार को Hariwadh कला केंद्र में हुआ।इस दौरान सरकारी ब्लड बैंक के टेक्निकल हेड डॉ पाण्डेय जी द्वारा जरूरी जानकारियां दी गई जैसे 12.5 hemoglobin से ऊपर व ,45kg वजन से ज्यादा के लोग ही रक्त का रक्तदान कर सकते हैं।रक्तदान कार्य क्रम में डीएम ,सीडीओ व अन्य कलेक्ट्रेट के अधिकारी गण की उपस्थिति से रक्तदाताओं को मनोबल मिला।यहां लाइफलाइन के नर्सिंग कॉलेज के स्टूडेंट द्वारा एक नाटक प्रस्तुत किया गया जो की रक्तदान के महत्व की जागरूकता पे आधारित था।समिति अध्यक्ष श्रीमती नूपुर चहल द्वारा आरंभ इस अद्भुत योजना को कारगर बनाने में समिति की उपाध्यक्ष श्रीमती श्रद्धा सिंह सचिव नूपुर , श्रीमती माधुरी , डॉ सुमन, डॉ अर्चना,डॉ गरिमा, डॉ परम, अंकिता, श्रीमती प्रिया की उपस्थिति का सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button