भारतीय सिंधु सभा के प्रदेश अध्यक्ष गुलाब ठाकुर की अध्यक्षता में जबलपुर में एक विशेष बैठक का आयोजन

भारतीय सिंधु सभा के प्रदेश अध्यक्ष गुलाब ठाकुर की अध्यक्षता में जबलपुर में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया बैठक में भारतीय सिंधु सभा के सदस्य पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। आम जन सेवा के क्षेत्र में बहुचर्चित भारतीय सिंधु सभा अपने संगठन को और मजबूत करने के लिए लगातार सदस्यता अभियान चला रही है ताकि संगठन को मजबूत करते हुए जन-जन तक जन सेवा पहुंचाई जा सके। भाजपा विधायक अशोक रोहिणी ने बताया कि बैठक में सदस्यता अभियान को बढ़ाए जाने के एजेंडे को लेकर विचार विमर्श किया गया। उसी के साथ-साथ आगामी 2025 में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा भी इस बैठक में तैयार की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि भारतीय संस्कृति से ओत प्रोत कम से कम तीन कार्यक्रम साल भर में जबलपुर में आयोजित किए जाने चाहिए। वही महाकौशल स्तर पर कम से कम 10 कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना चाहिए। आपको बता दे कि भारतीय सिंधु सभा देशभर में सनातन का संदेश बुलंद करते हुए लगातार जन सेवा के कार्यों में अग्रसर रहने वाली संस्था है जिसकी जबलपुर शाखा में आज इस बैठक का आयोजन किया गया था,

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button