अमरावती:चोरी किये गये 10 मोबाइल जप्त कर लौटाये परतवाड़ा पुलिस ने मालिकों को

परतवाड़ा पोलिस की उचित कार्यवाही

 

संवाददाता सैयद गनी अचलपुर जिला अमरावती महाराष्ट्र
30/11/2023,
(परतवाड़ा-) परतवाड़ा पोलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले परिसर से 10 लोगों की मोबाइल चोरी जाने की शिकायत परतवाड़ा थाने में दर्ज कराई गई थी, जिसके आधार पर परतवाड़ा पोलिस ने सायबर पोलिस की मदद से तांत्रिक तौर पर जांच पड़ताल कर राज्य के अलग-अलग परिसरों से मोबाइल को प्राप्त करते हुए मोबाइल के असली मालिक शिकायतकर्ताओं को परतवाड़ा थाना बुलाकर मोबाइल व्हाट्सएप का कार्यक्रम लेते हुए सभी के मोबाइल लौटाये गये चोरी हुए गुम हुए मोबाइल वापस मिलने से मोबाइल के मालिकों ने संतोष व्यक्त किया है, पुलिस द्वारा कार्रवाई में प्राप्त किए गये सभी 10 मोबाइल स्मार्ट अंड्रॉइड मोबाईल है, सभी की कुल मिलाकर कीमत 2लाख 30हजार रुपये बताई गई है, पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिन लोगों को मोबाइल लौटाये गये उन में (1-नरेश प्रेमानंद दौलतानी था गुरुनानक नगर परतवाड़ा)2-(बिलाल शाह अकिल शाह रा करजगांव,ता, चांदूर बाजार जिला अमरावती,)(३-करिश्मा मांगीलाल उईके के रहेवासी कालंका माता नगर परतवाड़ा)(४ काशीराव शेषराव नाईक या घोड़गांव तालुका अचलपुर)(५ पुरुषोत्तम शंकरराव जाधव रा मल्हारा ता अचलपुर)(६, नितिन सुधाकर उरकुडे,था धोतरखेड़ा तालुका अचलपुर)(७ मानिक उत्तम पाटील रहेवासी देवगांव तालुका अचलपुर)(८ भास्कर विनायक मसूदकर रा अचलपुर)(९ रिजवान खान असादुल्लाह खान रा अमरावती)(९०, सूरज चिंटू अखंडे,रा पंढरी सालेपुर ता अचलपुर,का इसमें समावेश है, इस कार्रवाई को अमरावती ग्रामीण पोलिस अधीक्षक आनंद सिंगोरी आपर पोलिस अधीक्षक विक्रम साली, अचलपुर पोलिस उपाविभागिया अधिकारी, अतुल कुमार नवगिरे के मार्गदर्शन में सायबर के पोलिस निरीक्षक अजय अहिरकर के मार्गदर्शन में परतवाड़ा पोलिस स्टेशन के पोलिस निरीक्षक, संदीप चव्हाण, पी एस आय सतीश झालटे, हेड कांस्टेबल रविंद्र बहोरीहा , एलपीसी योगीता,शिवाते, सायबर पोलिस स्टेशन के हेड कांस्टेबल अजीत राठौर ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button