युवकों ने घर मे मौजूद वृद्धा से की गहनो की किया छीनैती
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव। घोसी। मऊ
घोसी। मऊ।स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के माऊरबोझ गांव से परिवार के लोगों के बाहर होने से अकेली वृद्धा से दो अज्ञात युवकों द्वारा जेवरात छीनैती का मामला प्रकाश में आया है।जिसको लेकर वृद्धा के सुपुत्र ने घोसी कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपकर कानूनी कार्रवाई का मांग किया है।
घोसी कोतवाली क्षेत्र के जमीरा जमीन जमीरा गांव निवासी एवं पेशे से सिविल कोर्ट में अधिवक्ता रमेश यादव वर्तमान में घोसी कोतवाली क्षेत्र के माऊरबोझ में मकान बनवाकर रहते हैं ।उनकी पत्नी अध्यापक होने के कारण स्कूल पढाने एवं बच्चे स्कूल पढ़ने चली गये थे ।घर पर 70 वर्षीया माता प्यारी देवी मौजूद थी कि मंगलवार की दोपहर ढाई बजे के आस पास दो युवक आये और कुछ बात करके चलें गये।इसके कुछ देर बाद पुनः आये और कुछ वार्ता करके दरवाजे पर स्थित आवले के पेड़ से कुछ पत्ते तोड़ने के बाद पालीथीन मांगने लगे।जब पालीथीन लेने के लिए चैनल खोली तो दोनों युवक वृद्धा के गले का सोने का चेन,कान का सोने का कर्णफूल एवं कान का सोने का कील छिनकर लेकर भाग गये।इस संबंध में घोसी कोतवाली वृद्धा प्यारी देवी के सुपुत्र एवं अधिवक्ता रमेश यादव की तहरीर प्राप्त कर मामले की छानबीन कर रही है।