Azamgarh news:1028 सिलेंडर अवमुक्त कर पुनः सीज हुई गैस एजेंसी

रिपोर्ट:विवेकानंद पांडे

जमगढ़ -सगड़ी तहसील क्षेत्र के कुर्क अंकिता भारत गैस ग्रामीण वितरक छपरा से जिलाधिकारी न्यायालय के आदेश पर सगड़ी नायब तहसीलदार ने पुलिस बल के साथ कुल 1028 सिलेंडर भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड को अवमुक्त कर पुनः सीज कर दिया।जानकारी के अनुसार कुंटू सिंह के सहयोगी उमेश सिंह व अन्य पर गैंगस्टर एक्ट के तहत गाटा संख्या 919 में .091 हेक्टेयर जमीन में स्थित अंकिता भारत गैस ग्रामीण वितरक छपरा को जिलाधिकारी विशाल कुमार भारद्वाज 12 मई को कुर्क कर तहसीलदार को प्रशासक बनाने के आदेश पर 15 मई रविवार को वर्तमान तहसीलदार अभिषेक सिंह व जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडेय द्वारा पुलिस बल के साथ कुर्क किया गया था जिसमें भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड नैनी प्रयागराज के पत्र पर जिलाधिकारी न्यायालय के 4 मई 2023 को भारत सरकार के उपक्रम व जनता के पैसा सम्मिलित होने के कारण गोदाम में रखे सिलेंडर को मुक्त करने के आदेश पर सोमवार को सगड़ी नायब तहसीलदार माधवेंद्र प्रताप सिंह ने राजस्व टीम व इमलिया चौकी इंचार्ज अरविंद यादव पुलिस बल के साथ भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड आजमगढ़ के मैनेजर सुनील कुमार को 14.2 केजी भरा हुआ 185 व खाली 314, 19 केजी 7 भरा हुआ व खाली 175 केजी लाल 14 भरा व खाली 12, 5 केजी नीला 3 भरा व डीपीआर 350 व डीपीआर डिफेक्टिव 126 के सिलेंडर कुल 1028 सिलेंडर भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड आजमगढ़ के मैनेजर सुनील कुमार को अवमुक्त कर सुपुर्द किया। वहीं प्रशासन ने पुनः अंकिता भारत गैस ग्रामीण वितरक छपरा को सीज कर दिया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button