गहरवार के जन दरबार में दर्जनों की समस्या का हुआ निराकरण
प्रत्येक रविवार को डीएम सिंह गहरवार का लगता है जनता दर्शन* *जनता के अधिकार के लिए लड़ना और उसको लाभान्वित कराना जन प्रतिनिधि का दायित्व - डीएम सिंह गहरवार*
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही !आज प्रत्येक रविवार की भांति युवा नेता और जनता दल युनाइटेड के प्रदेश महासचिव डीएम सिंह गहरवार ने अपने आवासीय कार्यालय पिपरी गहरवारपुरम में जनता दर्शन में आए फरियादियों की समस्या सुनकर संबंधित अधिकारियों को फोन से अवगत कराकर तत्काल निस्तारण के लिए कहा।प्रमुख समस्याओं में सड़क निर्माण और स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे लापरवाही से संबंधित था। लच्छापुर ग्रामसभा में दस वर्ष से ग्रामीण सड़क का मरम्मत नहीं हुआ है जिसके निवारण के लिए जय प्रकाश पटेल ने डीएम सिंह गहरवार को कहा और श्री गहरवार ने तत्काल भदोही खंड विकास अधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी दोनों को फोन करके अवगत कराया और तत्काल मार्ग मरम्मत हेतु कहा।दूसरी समस्या में मुख्य रूप से पिलखिनी ग्राम सभा में बने जच्चा बच्चा केंद्र और सार्वजनिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जर्जर स्थिति में है और वहां कोई सरकारी व्यवस्था मुहैया नहीं कराई जाती इसकी शिकायत प्रशांत तिवारी ने किया जिसपर डीएम सिंह गहरवार ने जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को फोन पर अवगत कराया और सीएमओ को शख्त हिदायत दिया कि यदि स्वास्थ्य व्यवस्था में लापरवाही किया जाएगा तो बड़े आंदोलन का सामना करना पड़ेगा। डीएम सिंह गहरवार ने कहा जनता का हित पहले और अधिकारियों को प्रत्येक दिन जनता दर्शन में बैठकर जनता की समस्या को न केवल सुने बल्कि उसका निस्तारण भी करके मुख्यमंत्री जी के निर्देशों का पालन करना चाहिए।इस मौके पर दीनानाथ मौर्य,चंद्र शेखर ,धर्मेद्र यादव,खुशियाल प्रजापति,सुरेश मौर्य,प्रिंस तिवारी आदि रहे।