Azamgarh news:मोदी के जीवन का एक एक क्षण मां भारती को सतीश द्विवेदी
तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज/आजमगढ़:सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत आजमगढ़ भाजपा कार्यालय पर आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में सतीश द्विवेदी पूर्व कैबिनेट मंत्री उ. प्र सरकार उपस्थित रहे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विनोद राजभर ने एवं संचालन हरीश तिवारी ने किया।कार्यक्रम में मोदी जी के जीवन से जुड़ी पुस्तकों का वितरण किया गया lप्रबुद्ध वर्ग को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा नरेंद्र मोदी जी का जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित रहा है, मोदी के जीवन का एक एक क्षण मां भारती को परम वैभव पर पहुंचने के लिए है।दिन में 18 से 20 घंटे काम करना इस बात का प्रमाण है।इस अवसर पर सूरज प्रकाश श्रीवास्तव पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा, विनोद राय, कृष्ण मुरारी, आजाद अरमर्दन पूर्व विधायक, रामनयन सिंह, हनुमंत सिंह, आदर्श राय कार्यक्रम संयोजक, नीरज तिवारी, दिलीप बघेल, अजय यादव ,ठाकुर प्रसाद, चंद्र जीत सिंह, आशुतोष राय, सौरभ सिंह मोनू , अभिषेक सिंह सोनू, मनोज यादव, अशोक सिंह, चंदेश्वर, सर्वेश राय सहित इत्यादि कार्यकर्ता एवं प्रबुद्धगण उपस्थित रहे l