Deoria news:शिक्षक सभा की बैठक में संगठन विस्तार का फूका बिगुल, भाजपा पर बरसे प्रोफेसर सूरज प्रकाश गुप्ता
In the meeting of the Teachers' Association, the trumpet of organization expansion was blown, Prof. Suraj Gupta lashed out at the BJP
देवरिया।समाजवादी शिक्षक सभा देवरिया की जिला एवं सातों विधानसभा इकाइयों की संयुक्त बैठक रविवार को पार्टी कार्यालय, बॉस देवरिया (पोस्टमार्टम चौराहा) पर आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रो. (डॉ.) सूरज प्रकाश गुप्त, अध्यक्ष समाजवादी शिक्षक सभा देवरिया व विभागाध्यक्ष दर्शनशास्त्र विभाग, बीआरडीपीजी कॉलेज बरहज ने की। संचालन महासचिव नन्दकुमार यादव ने किया।बैठक में नवनियुक्त पदाधिकारियों का परिचय कराया गया और संगठन को धार देने की रणनीति तय हुई। चर्चा के केंद्र में आगामी शिक्षक एमएलसी चुनाव, विधानसभा चुनाव की तैयारियाँ, शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम और पीडीए समाज को जोड़ने का एजेंडा रहा।बैठक को संबोधित करते हुए प्रो. सूरज गुप्त ने भाजपा सरकार पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों ने देश की शिक्षा व्यवस्था को तहस-नहस कर दिया है। यह सरकार योग्य लोगों को उभरने ही नहीं देना चाहती। भाजपा का असली एजेंडा है – समाज को दो वर्गों में बाँटना, अमीर और गरीब, ताकि मध्यम वर्ग का पूरी तरह सफाया किया जा सके।उन्होंने कहा कि आज हालत यह है कि शिक्षकों को जनता के विरोध में खड़ा करने की साजिश रची जा रही है। यह सरकार शिक्षकों की सामाजिक प्रतिष्ठा गिराने और शिक्षा संस्थानों को खोखला करने में लगी है। हम शिक्षकों की भूमिका सिर्फ अध्यापन तक सीमित नहीं, बल्कि समाज को जागरूक करने और अधिकारों की लड़ाई को आगे बढ़ाने की है।पीडीए व महिलाओं को जोड़कर संगठन मजबूत करने की रणनीति
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि समाजवादी शिक्षक सभा ही वह मंच है जो पीडीए समाज और महिलाओं को जोड़कर संगठन का दायरा बढ़ा सकता है। यह बुद्धिजीवियों का प्रकोष्ठ है, जिसका मकसद पार्टी को सत्ता में लाना और समाज को उनके अधिकारों के लिए तैयार करना है।
वक्ताओं ने साफ कहा कि विचारधारा की लड़ाई अनुशासन और शिक्षक की गरिमा के साथ जनता के बीच लड़नी होगी।
बैठक में सर्वसम्मति से यह संकल्प लिया गया कि समाजवादी शिक्षक सभा न केवल संगठन के विस्तार का काम करेगी, बल्कि आगामी चुनावों में निर्णायक भूमिका निभाकर भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ शिक्षक समाज की ताकत को सामने लाएगी।


