खमरिया आमकोह में स्कूल के किराए को लेकर मकान मालिक और संचालिका में विवाद
Dispute between landlord and operator over school rent in Khamaria Amkoh
जबलपुर के खमरिया थाना अंतर्गत आमकोह में संचालित श्राइन जूनियर एकेडमी स्कूल के किराए को लेकर मकान मालिक नरेश यादव और स्कूल संचालिका मुनमुन भट्टाचार्य की झड़प हो गई। नरेश यादव ने थाना खमरिया में रिपोर्ट दर्ज करवाई की उसने 11 महीने के अग्रीमेंट पर मुनमुन भट्टाचार्य को स्कूल संचालित करने 7 हजार रु महीने पर दिया। उनके द्वारा किराया नही दिया। और 5 साल का फर्जी दस्तावेज बनाकर स्कूल संचालित करने का एग्रीमेंट तैयार कर लिया और अब 11 महीना से किराया भी नहीं दे रहे हैं और जब कभी किराया मांगने जाओ तो विवाद करने खड़े हो जाते हैं। वही मामले में मकान मालिक नरेश यादव ने बताया कि उन्होंने जब स्कूल संचालित करने के लिए उन्हें स्कूल संचालक मुनमुन भट्टाचार्य से एग्रीमेंट करने के बाद जब उनका स्कूल शुरू हुआ था तो उन्होंने जिस भी कर्मचारी को वहां पर काम करने के लिए लगाया तब उनसे एक दो महा काम करवा और बिना उनका वेतन दिए उन्हें कम से अलग कर दिया जाता जिसको लेकर सभी लोग बड़ी संख्या में एकजुट होकर स्कूल पहुंचे और और हिसाब करने की बात कही उसी दौरान विवादित स्थिति निर्मित हो गई इसके बाद सूचना पर मौके पर पहुंची थाना खमरिया पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए मामले को शांत कराया बर हल पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट