आजमगढ़:शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्ता
रिपोर्ट:राजेंद्र प्रसाद
बिंद्राबाजार आजमगढ़:गंभीरपुर पुलिस ने वांछित अभियुक्त आकाश पुत्र सुखलाल निवासी लाबरिया थाना गंभीरपुर को आज सुबह 11:00 बजे सैनिक ढाबा मोहम्मद पुर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, मिली जानकारी के अनुसार 10 जून शनिवार को वादिनी द्वारा गम्भीरपुर थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि अभियुक्त आकाश पुत्र सुखलाल निवासी ग्राम लहबरिया थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ द्वारा वादिनी को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया तथा 75000 रुपए नगद व एक सोने की चैन भी ले लिया लेकिन अब शादीकरने से इन्कार कर रहा है। वादिनी के लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.स. 182/23 धारा 376/406 भादवि बनाम अभियुक्त उपरोक्त पंजीकृत कर अभियुक्त की दबीस दी जा रही थी कि मोहम्मदपुर सैनिक ढाबा के पास थाना प्रभारी विजय प्रकाश मौर्य हमराहीयो के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे की मुखबिर के द्वारा बताए गए निशानदेही पर युक्त
अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया है,