Azamgarh news:कारगिल शहीद की याद में शहीद मेला आज.शहीद के परिवार पूर्वांचल के शहीद के परिजनों को करेंगे सम्मानित
शहीद मेला में कारगिल युद्ध के जीवित नायक मुख्य आकर्षण।
शहीद मेला पर धोबिया नृत्य व कहरवा नृत्य और जांघिया नृत्य का होगा प्रस्तुतीकरण।
सगडी/आजमगढ़:सगड़ी तहसील क्षेत्र के अंजान शहीद नथ्थूपुर में कारगिल शहीद रामसमुझ यादव की याद में वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान 30 अगस्त को शहीद हुए प्रतिवर्ष अंजान शहीद के नथ्थूपुर में शहीद पार्क के विशाल मैदान में शहीद मेले का आयोजन 30 अगस्त को किया जाता है.शहीद मेला में मुख्य आकर्षण ब्रिगेडियर के.एस.मेहरा,सेना मेडल, कारगिल शहीद वीर रामसमुझ यादव के तत्कालीन क.कमांडर व गिरधारी लाल बत्रा पिता,परमवीर चक्र विजेता शहीद विक्रम बत्रा जो कारगिल युद्ध के जीवित नायक का सम्मान वही पूर्वांचल के शहीद परिवारों के सम्मान के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम जिसमें धोबिया नृत्य,कहरवा नृत्य व धोबिया नृत्य का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा। अंजान शहीद नथ्थूपुर गांव निवासी किसान राजनाथ यादव व प्रतापी देवी के बड़े पुत्र 30 अगस्त 1977 को पैदा हुए रामसमुझ यादव बचपन से ही देश की सेवा के जज्बे के साथ वर्ष 1997 में सेना के तेरह कुमाऊं रेजीमेंट में भर्ती हुए प्रशिक्षण के बाद जिनकी पहली तैनाती सियाचिन ग्लेशियर पर हुई।वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान 30 अगस्त 1999 को देश के लिए वीरता पूर्वक युद्ध करते हुए तुरतुक 5685 पहाड़ी जिस पर पाकिस्तान के सैनिकों ने कब्जा कर लिया था को भारतीय सैनिकों ने आक्रमण कर अंतिम सबसे ऊंची पहाड़ी को खाली कराते समय रामसमुझ यादव ने वीरता के साथ लड़ते हुए दुश्मनों के छक्के छुड़ा दिए इस दौरान दुश्मनों की हमले में शहीद हो गये। जिसके बाद उनके छोटे भाई प्रमोद यादव प्रतिवर्ष उनकी याद में शहीद मेले का आयोजन करते आ रहे है। कारगिल शहीद रामसमुझ के याद में यह मेला प्रतिवर्ष भव्य तरीके से लगाया जाता है जहां विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है। इस बार शहीद मेले को फिर से पुराने तौर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच आयोजित किया जा रहा वही प्रमोद यादव ने बताया कि मेले में मुख्य अतिथि के तौर पर कारगिल युद्ध के जीवित नायक ब्रिगेडियर के.एस.मेहरा,सेना मेडल कारगिल शहीद वीर रामसमुझ यादव के तत्कालीन क.कमांडर मुख्य आकर्षण के साथ विशिष्ट अतिथि आजमगढ़ सदर सांसद धर्मेंद्र यादव पूर्वांचल के शहीद परिवारों को सम्मानित करने के साथ प्रसिद्ध भोजपुरी गायक कल्पना पटवारी और दुष्यंत शुक्ला भोजपुरी गायक देशभक्ति की गीतों से शराबोर करेंगे। शहीद मेले की भव्य आयोजन की तैयारी पुरी की जा चुकी है शहीद पार्क शहीद मेला को लेकर सजकर तैयार है।अंजान शहीद नथ्थूपुर शहीद मेला को लेकर स्थानीय और जनपद के लोग उत्साहित हैं।