Deoria news:खेल दिवस के अवसर पर शिक्षकों के मध्य खेला गया सौहार्दपूर्ण फुटबॉल मैच
Deoria
बरहज देवरिया।
शुक्रवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विकास खंड बरहज के शिक्षकों के बीच सौहार्दपूर्ण फुटबॉल मैच चौधरी राजित सिंह लघु माध्यमिक विद्यालय महुई कुअर के प्रांगण में आयोजित किया गया जिसमें टीम भगत सिंह 2 – 0से विजेता हुई। वहीं टीम आजाद उपविजेता रही। कुल चार टीमों ने प्रतिभा किया विजेता टीम के कप्तान अशोक सिंह ने विजेता सील्ड प्राप्त किया विजेता टीम की तरफ से गुलाब पटेल ने एक गोल व दिलीप दीक्षित ने एक गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी । वहीं उपविजेता टीम के खिलाड़ी भी गोल को बराबरी करने के लिए जुझारू खेल का प्रदर्शन किया।मैच में रेफरी की भूमिका में श्रीराम यादव व संजीव दूबे रहे इस अवसर पर उमेश चंद सुशील यादव आशुतोष शाह हेमंत शुक्ला विक्रम प्रताप नरेंद्र यादव देवेंद्र सिंह दीपक जायसवाल शैलेश सिंह ओम प्रकाश अकेला राम सिंगार संजय प्रजापति आलोक गुप्ता मदन चंदन कृतमुख पांडे अखिलेश शाह महातम लाल मनोज कुमार शशिभूषण पाठक निजामुद्दीन अंसारी अमीर चंदआदि लोग उपस्थित रहे।