आदमपुर गाव में ताड़ के पेड़ को लेकर दो पक्ष में हुई मारपीट।दोनों पक्ष के आधा दर्जन घायल
A fight took place between two parties over a palm tree in Adampur village. Half a dozen of both parties were injured
रिपोर्ट :अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख
घोसी मऊ।
घोसी। घोसी कोतवाली के आदमपुर गाव में दो घरों के बीच स्थित ताड़ के पेड़ को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गयी। जिसको लेकर दोनों पक्षों ने ताड़ के पेड़ मे तेजाब डालने, मारपीट, घर में घुस कर मारपीट करने को लेकर एक दूसरे के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।आदमपुर गाव निवासी रीता देवी एवं संतोष के घर के बीच ताड़ का पेड़ है। जो की रीता देवी के हिस्से में है। रीता देवी पत्नी महेंद्र ने आरोप लगाया कि रविवार को दोपहर में पड़ोसी संतोष ने ताड़ के पेड़ को काट कर उसमे तेजाब डाल दिया। जब प्रार्थनी इसको लेकर शिकायत करने गयी तो संतोष, अजय, आशीष ने गाली गुप्ता देते हुए लाठी डंडे से मारने पिटने लगे। जिससे सिर मे चोट आई। चिल्लाने पर मेरी भतीजी एवं भसूर शिवकुमार बचाने आये तो उन लोगों ने मुझे छोड़ कर दोनों को लाठी डंडे से मारपीट कर घायल करने के साथ परिवार को जान से मारने की धमकी देते गए।दूसरे पक्ष के संतोष कुमार पुत्र भृगु ने आरोप लगाया कि रीता देवी का ताड़ का पेड़ मेरे घर के सटे होने के चलते उसके घर पर गिरने का खतरा रहता है। उसका फल घर के उपर गिर रहा था। इसको लेकर हम लोगों द्वारा ताड़ के फल को कटवा दिया गया। इस बात से नाराज होकर शिवकुमार, संजय, धनंजय, अंशु, शंभु, अखिलेश घर में घुस कर लाठी डंडे से लैश होकर मेरी माता को मारपीट कर घायल कर दिये। जब प्रार्थी एवं उसकी पत्नी बचाने गए तो उनको भी मारपीट कर घायल कर दिये और धमकी दिये। कोतवाली पुलिस दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दिया है।