वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता के हत्यारों की हो शीघ्र गिरफ्तारी : जितेन्द्र
हत्यारों को मिले कठोर सजा, नहीं तो निषाद समाज करेगा व्यापक आन्दोलन ।

जिला संवाददाता ,विनय मिश्र ।
देवरिया।बरहज, निषाद समाज के लोगों की एक आवश्यक बैठक मंगलवार को मत्स्यजीवी एफएफपीसी लिमिटेड कार्यालय पर हुई। जिसमें
वीआईपी सुप्रीमो और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की निर्मम हत्या करने वाले हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी करके फांसी दिए जाने की मांग की गई। एफएफपीओ के चेयरमैन निषाद जितेन्द्र भारत ने कहा कि पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के सुपौल बाज़ार, दरभंगा स्थित अफजला पंचायत मौजूद उनके ही घर में उनकी पिता की सोमवार की रात में धारदार हथियारों से निर्मम हत्या कर दी गई । उन्होंने कहा कि इस वीभत्स घटना की जितनी निंदा की जाय कम है, हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी करते हुए घटना का पर्दाफाश हो और हत्यारों को फांसी की सजा दी जाय, अन्यथा निषाद समाज चुप नहीं बैठेगा, व्यापक स्तर पर आन्दोलन करेगा। चिंतामणि साहनी ने कहा कि जब से मुकेश सहनी ने निषाद समाज के हक और अधिकारों की लड़ाई तेज की है तबसे विरोधी षणयंत्र कर रहे हैं । इस हत्या के पीछे भी एक बड़ी साजिश है। इस दौरान लोगों दो मिनट का मौन धारण कर मृतात्मा की शान्ति और शोक संतप्त परिवार को संबल प्रदान करने के लिए ईश्वर से किया। बैठक में दीनानाथ निषाद, राजकुमार निषाद, राम होशिला साहनी, राजेश निषाद, नंदलाल निषाद, सुराज प्रसाद निषाद, कमलेश निषाद, विजय कुमार निषाद, केशव निषाद आदि उपस्थित रहें।



