Jaunpur news:यशस्वी प्रधानमंत्री के मन की बात का 106 वां एपिसोड सुनते हुए
रिपोर्ट: शमीम
मडियाहू( जौनपुर)जौनपुर जनपद के मडियाहू तहसील अंतर्गत ग्राम सभा कनावॉ में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री- आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात को सुना गयाlबताया जाता है कि यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी का 106 वॉ एपिसोड को मण्डल- मडियाहू के बूथ संख्या 153 कनावॉ मे सुना गया।उक्त अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मडियाहू राजेश सिंह जी,पूर्व विधायक सुषमा पटेल जी, बूथ अध्यक्ष रोहित दुबे सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।