जनसमस्या को लेकर विधायक महेश चौघुले ने आयुक्त से की मुलाकात

Bhiwandi-Bhiwandi BJP MLA Mahesh Prabhakar Chaugule met Bhiwandi Municipal Administrator and Commissioner Ajay Vaidya to speed up the development work and public problems in Bhiwandi. MLA Mahesh Prabhakar Chaugule asked to give special priority to the important problems related to the public and solve them immediately. Bhiwandi West BJP MLA Mahesh Prabhakar Chaugule said that the Municipal Corporation is being negligent for the huge problems being faced by the public due to lack of basic facilities in the city. He mentioned this while sharing information with the Administrator Commissioner Ajay Vaidya of Bhiwandi city Nizampur Mahanagar Palika and said that serious discussions were held on important basic development works like water, roads, education, cleanliness, toilets, schools, etc. Bhiwandi is facing a huge problem of water. MLA Mahesh Chaugule raised this issue prominently and said that it is very important to provide timely and adequate water to the public. He demanded concrete action from the Commissioner to remove the obstacles in water supply. The issue of road widening was also at the center of the discussion. The MLA said that the traffic pressure in Bhiwandi is increasing day by day, due to which people are facing a lot of trouble. He stressed the need for immediate action to improve road widening and traffic system. On this initiative of the MLA, Commissioner Ajay Vaidya took all the issues seriously and directed the concerned departments to take immediate action. He assured that the water problem, road widening and other development works will be completed on priority basis. This activism of MLA Mahesh Chaugule has brought a new hope for the citizens of Bhiwandi West. The local people are very excited about his initiative regarding the problems pending for years. The MLA said after the meeting, "I will make every possible effort for the development of the city. Solving the problems of the public is my priority. Together with the administration, we will soon solve these issues." This new initiative of Bhiwandi's development is giving a strong indication of taking the city in the direction of progress. Now it remains to be seen how much and for how long the public benefits from these efforts.

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी

भिवंडी-भिवंडी भाजपा विधायक महेश प्रभाकर चौगुले भिवंडी की हालात और विकाश कार्य को गति देने के लिये तथा जन समस्याओं को लेकर भिवंडी मनपा प्रशासक व आयुक्त अजय वैद्य से मुलाकात की। विधायक महेश प्रभाकर चौगुले ने जनता से जुडी़ जरूरी समस्या को जल्द से जल्द विशेष प्राथमिकता देते हुए अबिलंब दुर करने के लिये कहा।
भिवंडी पश्चिम के भाजपा विधायक महेश प्रभाकर चौगुले ने शहर मे जनमानस को मूलभूत सुविधा ना मिलने के कारण हो रही भारी परेशानी के लिये मनपि लापरवाही कर रही हैं। उन्होने उल्लेख करते हुए भिवंडी शहर निजामपुर महानगर पालिका के प्रशासक आयुक्त अजय वैद्य से जानकारी साझा करते हुए कहा कि पानी,सड़क शिक्षा, साफ – सफाई के अलावां सौचालय विद्यालय, जैसे महत्वपुर्ण बुनियादी विकासकार्यों को लेकर गंभीर चर्चा की।भिवंडी में पानी की भारी समस्या से जूझ रहा है। विधायक महेश चौघुले ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाते हुए कहा कि जनता को समय पर और पर्याप्त पानी उपलब्ध कराना बेहद जरूरी है। उन्होंने पानी आपूर्ति में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए आयुक्त से ठोस कार्रवाई की मांग की। सड़क चौड़ीकरण का मुद्दा भी चर्चा के केंद्र में रहा। विधायक ने कहा कि भिवंडी में यातायात का दबाव दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सड़क चौड़ीकरण और यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए तुरंत कार्यवाही की आवश्यकता पर बल दिया। विधायक की इस पहल पर आयुक्त अजय वैद्य ने सभी मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पानी की समस्या, सड़क चौड़ीकरण और अन्य विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा।विधायक महेश चौघुले की यह सक्रियता भिवंडी पश्चिम के नागरिकों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आई है। वर्षों से लंबित समस्याओं को लेकर उनकी इस पहल से स्थानीय लोग काफी उत्साहित हैं। विधायक ने बैठक के बाद कहा, “मैं शहर के विकास के लिए हर संभव प्रयास करूंगा। जनता की समस्याओं का समाधान मेरी प्राथमिकता है। प्रशासन के साथ मिलकर हम जल्द ही इन मुद्दों का समाधान करेंगे।” भिवंडी के विकास की यह नई पहल शहर को प्रगति की दिशा में ले जाने का मजबूत संकेत दे रही है। अब देखना यह है कि इन प्रयासों का जनता को कितना और कब तक लाभ मिलता है।

Related Articles

Back to top button